फाइनेंशियल स्ट्रगल के बीच सुष्मिता सेन की एक्स भाभी ने खरीदा सपनों का आशीयाना, चारु असोपा ने दिखाई बीकानेर वाले घर की झलक

Edited By Smita Sharma, Updated: 18 Apr, 2025 04:15 PM

amid financial struggle charu asopa shares glimpses new under construction home

सुष्मिता सेन की एक्स भाभी और एक्ट्रेस चारू असोपा ने हाल ही में मुंबई छोड़कर अपने होमटाउन बीकानेर में रहने का फैसला किया। फाइनेंशियल स्ट्रगल के चलते एक्ट्रेस बेटी जियाना संग अपने होमटाउन में रह रही हैं।  इस दौरान वह ऑनलाइन कपड़े बेचने का काम शुरू कर...

मुंबई: सुष्मिता सेन की एक्स भाभी और एक्ट्रेस चारू असोपा ने हाल ही में मुंबई छोड़कर अपने होमटाउन बीकानेर में रहने का फैसला किया। फाइनेंशियल स्ट्रगल के चलते एक्ट्रेस बेटी जियाना संग अपने होमटाउन में रह रही हैं।  इस दौरान वह ऑनलाइन कपड़े बेचने का काम शुरू कर चुकी हैं जिनका बीते दिनों वीडियो वायरल हुआ था।

PunjabKesari

इसी बीच अपने फैंस के लिए एक्ट्रेस ने यूट्यूब पर नया ब्लॉग शेयर किया जिसमें उन्होंने बीकानेर में अपने नए घर की झलक दिखाई है जो उन्होंने खुद खरीदा है। वीडियो में दो मंजिला घर की झलक देखने को मिली है जिस पर अभी काम चल रहा है। 

PunjabKesari

 

 एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि वह बेटी का कमरा और एक प्लेरुम बनवा रही हैं। वहीं एक्ट्रेस ने यह भी ख्वाहिश जाहिर की कंस्ट्रक्शन का काम खत्म होने के बाद वह अक्षय तृतीया पर अपने नए घर में शिफ्ट होने की सोच रही हैं। वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और उन्हें बधाई देते हुए नजर आ रहे हैं।

PunjabKesari

हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा था-'मैं राजस्थान में अपने होमटाउन बीकानेर में शिफ्ट हो गई हूं। मैंने मुंबई अभी के लिए छोड़ दिया है और अपने पेरेंट्स के साथ रह रही हूं। एक महीने से ज्यादा हो गया है मुझे और जियाना को यहां रहते हुए। मुंबई में रहना आसान नही है। इसके लिए पैसा चाहिए। 1 से डेढ लाख का खर्चा किराया और बाकी सब में महीने का मेरे लिए आसान नहीं है। बाकी मैं नैनी के साथ जियाना को छोड़ नहीं सकती हूं. मैं नायगांव (मुंबई) में शूटिंग कर रही होती हूं जो मेरे लिए काफी मुश्किल हो रहा था। अपने घर वापस आना और नई चीज शुरू करना प्लान्ड था। यह जल्दबाजी का फैसला नहीं है।'

Related Story

Trending Topics

IPL
Gujarat Titans

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!