टोकरी और तराजू में बैठीं...श्रीलीला की वायरल तस्वीरों से हटा पर्दा, शादी-वादी नहीं इस खास जश्न की हैं झलकियां, अम्मा ने की थी सारी तैयारी

Edited By Smita Sharma, Updated: 02 Jun, 2025 09:36 AM

sreeleela sits in basket shares family celebration before birthday

'पुष्पा 2' आइटम सॉन्ग थप्पड़ मारूंगी से जबरदस्त नेम फेम कमाने वाली श्रीलीला 24 घंटे से अपनी कुछ नई तस्वीरों को लेकर चर्चा में है। श्रीलीला की जो तस्वीरें वायरल हुई उसमें उन्हें माथे पर टीका लगाए और साउथ इंडियन दुल्हन के लुक में माथे पर चंदन टीका और...

टोकरी और तराजू में बैठीं...श्रीलीला की वायरल तस्वीरों से हटा पर्दा, शादी-वादी नहीं इस खास जश्न की हैं झलकियां, अम्मा ने की थी सारी तैयारी 


मुंबई:'पुष्पा 2' आइटम सॉन्ग थप्पड़ मारूंगी से जबरदस्त नेम फेम कमाने वाली श्रीलीला 24 घंटे से अपनी कुछ नई तस्वीरों को लेकर चर्चा में है। श्रीलीला की जो तस्वीरें वायरल हुई उसमें उन्हें माथे पर टीका लगाए और साउथ इंडियन दुल्हन के लुक में माथे पर चंदन टीका और बिंदी लगाए अल्लू अर्जुन की हीरोइन बेहद खूबसूरत लग रही थी।

PunjabKesari

 

एक्ट्रेस की तस्वीरों को देख फैंस कयास लगाने लगे थे कि वह शादी कर रही हैं। अब उनकी इन तस्वीरों की वजह से पर्दा उठ गया है। एक्ट्रेस ने एक नए पोस्ट से इन तस्वीरों का सच बताया है। जी हां जिससे पता चलता है कि ये इंगेजमेंट सेरेमनी और शादी की नहीं बल्कि उनके बर्थडे सेलिब्रेशन की फोटोज हैं जो एक्ट्रेस के परिवार ने ट्रेडिशनल तरीके से मनाई है।

PunjabKesari

स्ट में श्रीलीला ने यह भी खुलासा किया है कि उनकी मां ने ट्रेडिशनल बर्थडे सेलिब्रेशन का आयोजन किया था। साथ ही एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि उनकी फैमिली अंग्रेजी कैलेंडर की बजाय तेलुगु कैलेंडर के अनुसार जन्मदिन मनाता है। 

PunjabKesari


सामने आई तस्वीरों में  तस्वीरों में श्रीलीला को हरे-सुनहरे रंग की साड़ी में, भारी हार और गहने पहने दिखाया गया है। उन्होंने अपने बालों में फूल भी लगाए हुए हैं। दो लोगों ने उन्हें एक टोकरी में उठाकर बाहर निकाला और वो हंस रही थीं।

PunjabKesari

उन्हें तराजू पर भी बैठाया गया और उनके परिवार ने उन्हें चूमा। राणा दग्गुबाती की पत्नी मिहीका ने भी उन्हें गले लगाया।श्रीलीला ने जन्मदिन की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'बीते दिन हमने इस तरह घर में बर्थडे सेलिब्रेट किया। प्लानिंग का श्रेय-अम्मा को जाता है... प्री-बर्थडे सेलब्रेशन।' इससे साबित हो गया है कि श्रीलीला अपनी फिल्मों की शूटिंग में बिजी हैं। न तो सगाई कर रही हैं और न ही शादी करने का फैसला किया है।

PunjabKesari

वर्कफ्रंट की बात करें  तो श्रीलीला कार्तिक आर्यन के साथ रोमांटिक ड्रामा 'आशिकी 3' में नजर आएंगी जिसे अनुराग बसु बना रहे हैं। इसके अलावा, वह इब्राहिम अली खान के साथ भी स्क्रीन शेयर करते नजर आने वाली हैं। 

 

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!