5 साल के लिए अजय देवगन ने  किराए पर दिया ऑफिस, हर महीने कमाएंगे 5.47 लाख

Edited By Smita Sharma, Updated: 07 May, 2025 03:24 PM

ajay devgn leases office in mumbai s andheri for 5 47 lakh monthly

बाॅलीवुड एक्टर अजय देवगन उन स्टार्स में से हैं जो फिल्मों के साथ-साथ एड्स और प्रोपर्टीज के जरिए भी पैसे कमाते हैं। इस समय भी जहां एक तरफ अजय देवगन की फिल्म 'रेड 2' बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर रही है। वहीं दूसरी तरफ एक्टर ने अपना एक ऑफिस किराए पर दे दिया...

मुंबई: बाॅलीवुड एक्टर अजय देवगन उन स्टार्स में से हैं जो फिल्मों के साथ-साथ एड्स और प्रोपर्टीज के जरिए भी पैसे कमाते हैं। इस समय भी जहां एक तरफ अजय देवगन की फिल्म 'रेड 2' बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर रही है। वहीं दूसरी तरफ एक्टर ने अपना एक ऑफिस किराए पर दे दिया है जिससे उन्हें हर महीने लाखों की कमाई होगी। जी हां, अजय देवगन ने मुंबई के अंधेरी में 5 साल के लिए लीज़ पर दिया है। यह 2,545 स्क्वायर फुट में फैला है। एक रिपोर्ट के मुताबिक इस ऑफिस को किराए पर देने के बाद अजय देवगन को हर महीने 5.47 लाख किराया मिलेगा। ऑफिस का किराया हर तीन साल में बढ़ेगा। अजय देवगन का यह ऑफिस अंधेरी वेस्ट की सिग्नेचर बाय लोटस नाम की कमर्शियल बिल्डिंग में है।

PunjabKesari

5 साल के लिए लीज़ पर ऑफिस, हर महीने इतना मिलेगा किराया

रिपोर्ट के मुताबिक, इस डील की मार्च 2025 में रजिस्ट्री की गई। इसे मई 2025 से अप्रैल 20230 तक के लिए लीज़ पर दिया गया है। पहले तीन साल इस ऑफिस का किराया 5.47 लाख प्रति महीना रहेगा। इसके बाद बचे दो सालों के लिए यह बढ़कर 6.29 लाख प्रति महिला हो जाएगा। इस हिसाब से देखा जाए तो अजय देवगन अपने इस ऑफिस को किराए पर देने के बाद पांच साल के अंदर 3.3 करोड़ की कमाई करेंगे।

PunjabKesari

2024 में कबीर खान को किराए पर दिया था ऑफिस

अजय देवगन ने अप्रैल 2023 में एक ही बिल्डिंग में तीन ऑफिस यूनिट खरीदी थीं, जिनकी कीमत 30.35 करोड़ रुपये थी। अजय देवगन की मुंबई में कई प्रॉपर्टी हैं जिनसे उन्हें करोड़ों की कमाई होती है। साल 2024 में भी एक्टर ने अपना एक ऑफिस स्पेस किराए पर दिया था। सिग्नेचर टावर में स्थित इस ऑफिस को डायरेक्टर कबीर खान ने अजय देवगन से 7 लाख महीने किराए पर लिया था।  इसके अलावा उनका एक और घर है 'शिवशक्ति', जिसमें वह फिलहाल परिवार के साथ रहते हैं। इसकी कीमत 40 करोड़ बताई जाती है। इसके अलावा लंदन पार्क लेन में उनकी 54 करोड़ की प्रॉपर्टी है। कर्जत में 28 एकड़ कृषि जमीन और 6 सीटर प्राइवेट जेट है। 'फाइनेंशियल एक्सप्रेस' के मुताबिक, उनकी नेट वर्थ 427 करोड़बताई जाती है।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!