नहीं मिली व्हील चेयर, टूटे पैर के साथ फ्लाइट से उतरीं पत्नी तो एयर इंडिया पर भड़के वीर दास, कहा-50,000 की टिकट के बावजूद भी..

Edited By suman prajapati, Updated: 15 Apr, 2025 02:17 PM

vir das angry at air india for not getting wheel chair to his wife

कॉमेडियन और एक्टर वीर दास अक्सर अपने बयानों के कारण सुर्खियों में रहते हैं। वह कभी भी अपनी बात पब्लिक के बीच रखने से नहीं झिझकते।अब हाल ही में वीर दास ने अपनी पत्नी शिवानी माथुर की हालिया हवाई यात्रा को लेकर एयर इंडिया पर गुस्सा निकाला है, क्योंकि...

मुंबई. कॉमेडियन और एक्टर वीर दास अक्सर अपने बयानों के कारण सुर्खियों में रहते हैं। वह कभी भी अपनी बात पब्लिक के बीच रखने से नहीं झिझकते।अब हाल ही में वीर दास ने अपनी पत्नी शिवानी माथुर की हालिया हवाई यात्रा को लेकर एयर इंडिया पर गुस्सा निकाला है, क्योंकि उन्हें इस सफर के दौरान कई परेशानियों का सामना करना पड़ा। 


अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर वीर दास ने लिखा- "डियर एयर इंडिया, मेरा मानना ​​है कि आपके पास सबसे बढ़िया केबिन क्रू है, यह पोस्ट लिखते हुए मुझे बहुत दुख हो रहा है। मेरी पत्नी और मैंने व्हीलचेयर बुक की थी, क्योंकि उसके पैर में फ्रैक्चर है जो अभी भी ठीक नहीं हो रहा है। हम दिल्ली के लिए उड़ान भर रहे थे। 50 हजार प्रति सीट। टूटी हुए फुट रेस्ट और सीट भी झुकी हुई है, पूरी तरह से सीधी नहीं हो रही है। दो घंटे देरी से हम दिल्ली में उतरे और वहां हमें बताया गया कि सीढ़ी से उतरना है। जबकि, व्हीलचेयर पहले से बुक किया हुआ था। मैंने एक एयर होस्टेस से मेरी पत्नी की मदद करने के लिए कहा, क्योंकि मैं चार बैग ले जा रहा था। लेकिन, मेरे ये कहने पर बस सन्नाटा था। सब एक-दूसरे को बेखबर नजरों से देख रहे थे।"

वीर दास ने आगे लिखा- 'मैं एयर इंडिया के एक पुरुष ग्राउंड स्टाफ सदस्य से हमारी मदद करने के लिए कहता हूं, वह मेरी तरफ देखता है, कंधे उचकाता है और मुझे अनदेखा करता है। फ्रैक्चर के बावजूद मेरी पत्नी सीढ़ी से नीचे उतरती है। मैं बसों के पास नीचे एयर इंडिया के एक स्टाफ सदस्य को बताता हूं कि क्या हुआ। वह कहता है "सर क्या करें... सॉरी"। हम टर्मिनल पर पहुंचते हैं, शांत लोगों ने व्हीलचेयर स्टाफ को बताया कि हमने पहले से एक कुर्सी बुक कर ली थी। वह अनजान है। हर जगह व्हीलचेयर हैं। कोई कर्मचारी नहीं है क्योंकि उड़ान में देर हो चुकी थी। मैं एक कुर्सी लेता हूं और उसे बैगेज क्लेम तक ले जाता हूं, फिर एयरपोर्ट से बाहर पार्किंग तक।'


पहले भी बुरे अनुभव से गुजर चुके हैं कॉमेडियन

इससे पहले 2022 में भी वीर दास ने एक पोस्ट के जरिए एयर इंडिया के साथ अपने खरीब एक्सपीरियंस का खुलासा किया था। उन्होंने बताया था कि वह करीब पांच घंटे फ्लाइट में फंसे रहे और इस बीच पैसेंजर्स और कर्मचारियों के बीच भी गहमा-गहमी हो गई।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Delhi Capitals

Rajasthan Royals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!