Edited By suman prajapati, Updated: 16 Apr, 2025 05:20 PM

कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझते हुए भी टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान ने खुद को मजबूत बनाए रखा है। जहां उनकी इस कैंसर की जर्नी में उनके करीबी और फैंस उनका पूरा सपोर्ट कर रहे हैं, वहीं कई लोग उन्हें एक्सपोज करने की कोशिश में लगे हुए हैं और उनके...
मुंबई. कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझते हुए भी टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान ने खुद को मजबूत बनाए रखा है। जहां उनकी इस कैंसर की जर्नी में उनके करीबी और फैंस उनका पूरा सपोर्ट कर रहे हैं, वहीं कई लोग उन्हें एक्सपोज करने की कोशिश में लगे हुए हैं और उनके कैंसर को फर्जी बता रहे हैं। इन सबके बीच अब हाल ही में एक्ट्रेस ने एक भावनात्मक पोस्ट शेयर किया है, जिसने उनके फैंस को चौंका दिया है।
हाल ही में हिना खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक क्रिप्टिक नोट शेयर किया, जिसने हर किसी का ध्यान खींचा। हिना ने लिखा: "मैं कभी नहीं भूलूंगी कि किसने मुझे उस समय तकलीफ दी, जब मैं पहले से ही मुश्किल दौर से गुजर रही थी।"

हालांकि, हिना खान ने किसी का नाम नहीं लिया है, लेकिन उनके इस पोस्ट से साफ झलक रहा है कि उन्होंने किसी बहुत नजदीकी या जानने वाले व्यक्ति से भावनात्मक चोट पाई है।
एक्ट्रेस का ये पोस्ट देख उनके फैंस तरह-तरह के कमेंट कर उनका हाल पूछते नजर आ रहे हैं। वहीं, कई यह भी कयास लगा रहे हैं कि यह रोजलीन खान के लिए इशारा हो सकता है, जिन्होंने पहले हिना के खिलाफ विवादित बयान दिए थे और उन पर कई आरोप लगाए थे।