Edited By Smita Sharma, Updated: 14 Apr, 2025 03:25 PM

एक्ट्रेस हिना खान अपने फैशन के लिए जानी जाती है। भले ही हिना इस समय ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं लेकिन उन्होंने फैशन और खुद को खुश रखने की अपनी पसंद को बरकरार रखा है। उन्होंने अपनी कीमोथेरेपी के दौरान भी स्टाइलिश कपड़े पहने हैं और सोशल मीडिया पर...
मुंबई:एक्ट्रेस हिना खान अपने फैशन के लिए जानी जाती है। भले ही हिना इस समय ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं लेकिन उन्होंने फैशन और खुद को खुश रखने की अपनी पसंद को बरकरार रखा है। उन्होंने अपनी कीमोथेरेपी के दौरान भी स्टाइलिश कपड़े पहने हैं और सोशल मीडिया पर अपने लुक शेयर किए हैं। हाल ही में हिना एक फैशन शो में डिजाइनर कियायो के लिए शोस्टॉपर बनीं उन्होंने अपने आत्मविश्वास और स्टाइल से रनवे पर वॉक किया। वह एक खूबसूरत फुल-स्लीव जैकेट और एक लंबी फ्लोई ब्लैक स्कर्ट में बिल्कुल शानदार लग रही थीं।
उनके रैंप वॉक के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं। रैंप पर चलते समय वह कुछ देर के लिए लड़खड़ा गईं लेकिन जल्दी ही उन्होंने अपना संयम वापस पा लिया और आत्मविश्वास के साथ चलने लगी। एक्ट्रेस ने मुस्कुराते हुए वॉक किया।


वायरल वीडियो पर रिएक्ट करते हुए एक फैन ने कहा- उसने इसे शालीनता से संभाला, जबकि दूसरे ने लिखा- शेर खान से सीखें कि इस स्थिति के बाद कैसे संभलना है। एक तीसरे नेटिजन ने लिखा- उनके लिए सम्मान। नीचे वीडियो देखें
बता दें कि जून 2024 में उन्हें स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर का पता चला था और वह एक सच्चे योद्धा की तरह बहादुरी से कैंसर से लड़ रही हैं। उन्होंने सर्जरी और कीमोथेरेपी सहित अपने इलाज को जारी रखा है। वो हर दिन अपनी लाइफ की शानदार झलक देती रहती हैं।
काम की बात करें तो हिना हाल ही में वेब सीरीज़ 'गृह लक्ष्मी' में नज़र आई थीं। शो में हिना एक साधारण गृहिणी का किरदार निभा निभाया है जो शहर की ड्रग दुनिया की राज करने वाली रानी बन जाती है। इसका प्रीमियर 16 जनवरी को एपिक ऑन पर हुआ।