'बच्चों को बमों से उड़ाया, लोगों को जिंदा जलाया' इजराइल हमलों पर फूटा स्वरा भास्कर का गुस्सा, लिखी इमोशनल पोस्ट

Edited By Smita Sharma, Updated: 08 Apr, 2025 02:40 PM

swara bhasker breaks silence on israel attacks by sharing instagram post

एक्ट्रेस स्वरा भास्कर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह पोस्ट के जरिए देश की गतिविधियों पर अपनी राय रखती हैं। हाल ही में स्वरा भास्कर ने क पोस्ट डालकर इजरायल के हमलों की निंदा की हैउन्होंने गाजा और फिलिस्तीन पर हुए हमलों पर अपनी बात रखते हुए...


मुंबई: एक्ट्रेस स्वरा भास्कर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह पोस्ट के जरिए देश की गतिविधियों पर अपनी राय रखती हैं। हाल ही में स्वरा भास्कर ने क पोस्ट डालकर इजरायल के हमलों की निंदा की हैउन्होंने गाजा और फिलिस्तीन पर हुए हमलों पर अपनी बात रखते हुए कहा कि इजरायल मानव जाति से मानवता छीन रहा है। स्वरा ने लिखा-'हम हर दिन बस चुपचाप इस नरसंहार को देखते हैं और कुछ भी नहीं करते... दुनिया धीरे-धीरे खत्म होती जा रही है।'

PunjabKesari

 

स्वरा भास्कर ने फिलिस्तीन के प्रति अपना समर्थन व्यक्त करते हुए कहा-'मैं हर रोज तैयार होती हूं, मेकअप करती हूं और सेल्फी पोस्ट करती हूं, मैं खुश रहने की कोशिश करती हूं। इसी कोशिश में मैं अपनी बच्ची के साथ खेल के दिनों और जन्मदिन की पार्टियों से प्यारी तस्वीरें लेती हूं और रील भी बनाती हूं। मैं बेकार की लाइफस्टाइल पोस्ट स्क्रॉल करती हूं, इंटरनेट पर शॉपिंग करती हूं और ऐसी चीजें खरीदती हूं जिनकी मुझे जरूरत भी नहीं होती। केवल इस वजह से कि खुद को डायवर्ट कर सकूं हालांकि, मेरे दिमाग से अत्याचार की तस्वीर हटती नहीं है।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Swara Bhasker (@reallyswara)

उन्होंने आगे कहा-'मैं हर दिन रोते-बिलखते माता-पिता को देखती हूं, जो अपने मृत बच्चों को गोद में लिए खड़े हैं। वो बच्चे जिनके शरीर इजरायल के बमों से टुकड़े-टुकड़े हो गए। कहीं अपने परिवार के सदस्यों के शरीर के अंग को ले जाते लोग हैं तो कहीं व्यक्ति को टेंट में जिंदा जलाया गयाय़ हम नरसंहार देख रहे हैं, सबसे भयानक युद्ध जो अपराध है, सबसे घृणित अमानवीयता हमारे फोन पर लाइव स्ट्रीम की जा रही है और हम इसके लिए कुछ नहीं कर सकते। हम सभी धीरे-धीरे मर रहे हैं। इजरायल न केवल गाजा और फिलिस्तीन को नष्ट कर रहा है बल्कि यह मानव जाति से उसकी मानवता को छीन रहा है और हम मोबाइल को स्क्रॉल करने या इंटरनेट पर शॉपिंग करने में व्यस्त हैं।'

एक अन्य पोस्ट में स्वरा ने आगे लिखा-'नरसंहार सामान्य नहीं है। इंसानों या किसी भी जीवित प्राणी को जिंदा जलते देखना सामान्य नहीं है। लोगों को जिंदा जलाना सामान्य बात नहीं है। बच्चों की हत्या करना सामान्य बात नहीं है। अस्पतालों, स्कूलों में बमबारी करना सामान्य बात नहीं है। जघन्य अपराधों के खिलाफ लोगों को आगे आना पड़ेगा। नरसंहार के खिलाफ आवाज उठानी पड़ेगी।'

Related Story

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

Kolkata Knight Riders

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!