Edited By Smita Sharma, Updated: 16 Apr, 2025 03:41 PM

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला उन एक्ट्रेसेस में से हैं जिन्हें सुर्खियों में रहना अच्छे से आता है। हाल ही में उर्वशी रौतेलाने सनी देओल की फिल्म 'जाट' में एक आइटम नंबर किया जिसका नाम 'टच किया' है। साॅन्ग रिलीज होते ही वायरल हो गया था हालांकि जब...
मुंबई:बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला उन एक्ट्रेसेस में से हैं जिन्हें सुर्खियों में रहना अच्छे से आता है। हाल ही में उर्वशी रौतेलाने सनी देओल की फिल्म 'जाट' में एक आइटम नंबर किया जिसका नाम 'टच किया' है। साॅन्ग रिलीज होते ही वायरल हो गया था हालांकि जब 'रेड 2' से तमन्ना भाटिया का गाना आया तो लोगों ने इसकी तुलना उर्वशी के गाने से करनी शुरू कर दी। इनके गाने को अजय की फिल्म से बेहतर बताया और यही बात उर्वशी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की मगर बाद में इसे डिलीट भी कर डाला।
सोमवार 14 अप्रैल को उन्होंने एक कमेंट का स्क्रीनशॉट शेयर किया जिसमें एक फैन ने जाट से उनके गाने सॉरी बोल की तुलना तमन्ना के रेड 2 से नशा से की थी। कमेंट में लिखा था- 'यह गाना नशा से कहीं बेहतर है।' बाद में उन्होंने पोस्ट डिलीट कर दिया लेकिन एक रेडिट यूजर ने स्क्रीनशॉट लेकर प्लेटफॉर्म पर शेयर कर दिया।

बता दें कि 10 जनवरी 2025 को 'डाकू महाराज' और 'गेम चेंजर' रिलीज हुई थी। और इस दौरान उर्वशी का इंटरव्यू वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने कहा था- 'मुझे लगता है कि अगर कियारा आडवाणी की गेम चेंजर डिजास्टर हुई है और मेरी डाकू महाराज ब्लॉकबस्टर हिट हो गई हैं तो ये मेरी गलती नहीं है।'