Edited By Mehak, Updated: 11 Apr, 2025 06:16 PM

मच अवेटेड फिल्म 'रेड 2' को लेकर फैंस का उत्साह लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी बीच फिल्म का पहला गाना 'नशा' 11 अप्रैल को रिलीज हुआ, जिसने सोशल मीडिया पर आते ही धूम मचा दी है। इस गाने में तमन्ना भाटिया के शानदार डांस और ग्लैमरस अंदाज ने दर्शकों को दीवाना...
बाॅलीवुड तड़का : मच अवेटेड फिल्म 'रेड 2' को लेकर फैंस का उत्साह लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी बीच फिल्म का पहला गाना 'नशा' 11 अप्रैल को रिलीज हुआ, जिसने सोशल मीडिया पर आते ही धूम मचा दी है। इस गाने में तमन्ना भाटिया के शानदार डांस और ग्लैमरस अंदाज ने दर्शकों को दीवाना बना दिया है।
व्हाइट-गोल्डन आउटफिट में तमन्ना ने लूटी महफिल
गाने 'नशा' में तमन्ना भाटिया ने व्हाइट और गोल्डन कलर का आउटफिट पहनकर जबरदस्त डांस मूव्स दिखाए हैं। उनके एक्सप्रेशन्स, अटायर और परफॉर्मेंस ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। फैंस उन्हें 'प्योर ब्यूटी', 'गॉर्जियस क्वीन' और 'सिस्टम हिला देने वाली डांसर' जैसे कॉम्प्लिमेंट्स दे रहे हैं।
जैसमीन सैंडलस की आवाज ने बढ़ाई गाने की चमक
इस गाने को मशहूर सिंगर जैसमीन सैंडलस ने अपनी दमदार आवाज में गाया है। जैसमीन ने खुद भी तमन्ना की तारीफ करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, 'तुम तो हंस जैसी लग रही हो, ये गाना वाकई धमाका है।'
तमन्ना ने फिर दिखाया डांसिंग टैलेंट
इस गाने को देखने के बाद फैंस को स्त्री 2 का गाना 'आज की रात' भी याद आ गया, जिसमें तमन्ना का परफॉर्मेंस खूब पसंद किया गया था। अब एक बार फिर उन्होंने साबित किया कि वह सिर्फ खूबसूरत नहीं, बल्कि एक बेहतरीन डांसर भी हैं।
'रेड 2' में फिर लौटे अजय देवगन, इस बार रितेश देशमुख विलेन
'रेड 2', साल 2018 में आई सुपरहिट फिल्म 'रेड' का सीक्वल है। इस बार भी अजय देवगन अपने दमदार किरदार अमय पटनायक के रूप में वापसी कर रहे हैं। लेकिन इस बार उनका सामना होगा रितेश देशमुख से, जो फिल्म में पॉलिटिकल लुक में 'दादा भाई' का किरदार निभा रहे हैं। साथ ही वाणी कपूर भी इस फिल्म का अहम हिस्सा हैं।
1 मई 2025 को रिलीज होगी फिल्म
'रेड 2' 1 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में जबरदस्त एक्शन, दमदार कहानी और टैलेंटेड स्टारकास्ट का तड़का है। गाना 'नशा' इस फिल्म को एक कमर्शियल एंटरटेनर के तौर पर और भी मजबूत बना रहा है।
सोशल मीडिया पर ‘नशा’ का क्रेज
गाने की रिलीज के बाद सोशल मीडिया पर फैंस के रिएक्शन की बाढ़ आ गई है। हर कोई तमन्ना के मूव्स और गाने की कोरियोग्राफी की तारीफ करता नजर आ रहा है। कई यूजर्स ने लिखा कि इस गाने ने फिल्म के लिए एक्साइटमेंट को और बढ़ा दिया है।