सारी चीख-पुखार, झूठ और नफरत..भारत-पाक में छिड़ी जंग को स्वरा भास्कर ने बताया प्रोपेगेंडा, चर्चा में एक्ट्रेस का पोस्ट

Edited By suman prajapati, Updated: 09 May, 2025 02:14 PM

swara bhaskar called the war between india and pakistan a propaganda post viral

हमेशा अपनी बेबाक राय के चलते सुर्खियों में रहने वाली स्वरा भास्कर एक बार फिर से अपनी पोस्ट की वजह से फिर चर्चा में आ गई हैं। एक्ट्रेस ने भारत-पाक में छिड़ी जंग के बीच अपने इंस्टा स्टोरी पर जियोर्ज ओरवेल  कोट शेयर किया और इस वॉर को प्रोपेगेंडा करार...

मुंबई.  हमेशा अपनी बेबाक राय के चलते सुर्खियों में रहने वाली स्वरा भास्कर एक बार फिर से अपनी पोस्ट की वजह से फिर चर्चा में आ गई हैं। एक्ट्रेस ने भारत-पाक में छिड़ी जंग के बीच अपने इंस्टा स्टोरी पर जियोर्ज ओरवेल  कोट शेयर किया और इस वॉर को प्रोपेगेंडा करार दिया है। इसके अलावा भी स्वरा ने कई पोस्ट शेयर किए, जो चर्चा का विषय बने हुए हैं।

 

बीते दिन बौखलाए पाकिस्तान ने भारत के बार्डर से सटे इलाको में ड्रोन से हमला करने की नापाक कोशिश की थी जिसे भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया था। सबके बीच ने जियोर्ज के एक कोट की तस्वीर शेयर की है, जिसमें लिखा है- हर वॉर प्रोपेगेंडा है, सारी चीख-पुखार, झूठ और नफरत हमेशा उन लोगों से आती है जो फाइट नहीं कर रहे हैं।

PunjabKesari

 

इसके बाद, स्वरा ने दो और स्टोरी शेयर की हैं। उनमें से एक में इंस्टाग्राम यूजर की पोस्ट की है जिसमें लिखा है- “जो वॉर चाहते हैं वे एक बार अपने फैमिली मेंबर्स को देखे और डिसाइज करें उनमें से आप किसे खोने के लिए तैयार हैं क्योंकि अगर हम वॉर में उतरते हैं तो ये सिर्फ बॉर्डर पर नहीं बल्कि सचमुच आपके घर के बाहर लड़ी जाएगी।”

PunjabKesari


इसके बाद स्वरा ने हैदराबाद के कराची बेकरी पर तिरंगा लगाने की खबर भी शेयर की है, जिस पर लिखा है-  “इस मूर्खता का एंड कब होगा? हम हिंदू सिंधियों को उनकी रूट्स क लिए पनिश कर रहे हैं, क्या आप ऐसे चीज को इमेजिन कर सकते हैं जो एक ही समय में नीच और मूर्खतापूर्ण हो।

PunjabKesari


स्वरा भास्कर के ये पोस्ट अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और यूजर्स उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!