'अंग्रेजों की भूली-बिसरी औलाद है कांग्रेस' BJP सांसद और एक्ट्रेस कंगना रनौत का बयान

Edited By Smita Sharma, Updated: 10 Apr, 2025 01:03 PM

congress is the forgotten child of british says kangana ranaut

एक्ट्रेस और हिमाचल प्रदेश के मंडी से भारतीय जनता पार्टी (BJP) सांसद कंगना रनौत अपनी बेबाकी के लिए जानी जाती हैं। हाल ही में कंगना ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है। बीजेपी सांसद ने कांग्रेस को 'भ्रष्ट' और 'अंग्रेजों की भूली-बिसरी औलाद' बताया। अपने...



मुंबई: एक्ट्रेस और हिमाचल प्रदेश के मंडी से भारतीय जनता पार्टी (BJP) सांसद कंगना रनौत अपनी बेबाकी के लिए जानी जाती हैं। हाल ही में कंगना ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है। बीजेपी सांसद ने कांग्रेस को 'भ्रष्ट' और 'अंग्रेजों की भूली-बिसरी औलाद' बताया। अपने निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर आईं कंगना रनौत ने कांगू में एक जनसभा को संबोधित करते हुए यह टिप्पणी की। 

PunjabKesari

कंगना रनौत ने कहा- 'भारतीय जनता पार्टी सनातनी संस्कृति से जुड़ी हुई पार्टी है,आज सभी यहां आरएसएस, सनातनी, संस्कारी विचारधारा को लेकर इक्ट्ठा हुए हैं जबकि कांग्रेस अंग्रेजों की भूली-बिसरी औलादें यहां पर बची हुई हैं।' 

 

कंगना ने आगे कहा कि कांग्रेस की विचारधारा ''चोर-चोर मौसेरे भाई'' जैसी है। जहां भी कांग्रेस के नेता मिलते हैं वहां चोर इक्ट्ठा हो जाते हैं और डाकूओं का गैंग बन जाता है। कांग्रेस के समय में कई घोटाले हुए लेकिन पीएम मोदी की छवि साफ है। 2014 से पहले, 2जी घोटाला, कोयला घोटाला, चारा घोटाला जैसे कई घोटाले होते थे पीएम मोदी पर एक भी दाग ​​नहीं है। चांद पर दाग होता है, उनपे एक भी दाग ​​नहीं है।

PunjabKesari

कंगना ने कांग्रेस पर झूठे वादे करने का भी आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि मंडी से पूर्व कांग्रेस सांसद प्रतिभा सिंह ने सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास निधि से निर्वाचन क्षेत्र को किसी भी तरह की आर्थिक मदद नहीं दी है। अपने बारे में जिक्र करते हुए कंगना ने कहा कि पिछले आठ महीनों में रामपुर से भरमौर तक मंडी के सभी क्षेत्रों में 5 करोड़ रुपए दिए हैं।


जब उन्होंने संसद में वक्फ संशोधन विधेयक के समर्थन में बटन दबाया था तो मंडी निर्वाचन क्षेत्र के लोग उनके दिमाग में थे। हिमाचल के लोगों ने 2024 के लोकसभा चुनाव में सभी चार सीटों पर बीजेपी उम्मीदवारों को चुना है। अब हमें 2027 के विधानसभा चुनाव में भी सभी 68 निर्वाचन क्षेत्रों में भगवा का झंडा फहराना है।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

Kolkata Knight Riders

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!