Edited By suman prajapati, Updated: 16 Apr, 2025 09:55 PM
'चक दे इंडिया' की एक्ट्रेस सागरिका घाटगे और पूर्व भारतीय क्रिकेटर ज़हीर खान मम्मी-पापा बन गए हैं। जी हां, सागरिका के घर नन्हें शहजादे की किलकारी गूंजी है। इस कपल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर दो तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें उनके बेटे की झलक दिखाई दे...
मुंबई. 'चक दे इंडिया' की एक्ट्रेस सागरिका घाटगे और पूर्व भारतीय क्रिकेटर ज़हीर खान मम्मी-पापा बन गए हैं। जी हां, सागरिका के घर नन्हें शहजादे की किलकारी गूंजी है। इस कपल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर दो तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें उनके बेटे की झलक दिखाई दे रही है। बांग्लादेश की एक टॉप मॉडल और एक्ट्रेस मेघना आलम को बांग्लादेशी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एक्ट्रेस पर देश को खतरे में डालने का आरोप है, जिसके चलते पुलिस ने उन्हें जेल भेजा है। तो आइए इसी कड़ी में जानते हैं मनोरंजन जगत की अन्य बड़ी खबरें..
मां बनी 'चक दे इंडिया' की एक्ट्रेस सागरिका घाटगे, Zaheer Khan के घर गूंजी नन्हें शहजादे की किलकारी
बी-टाउन और क्रिकेट वर्ल्ड से बेहद ही प्यारी खबर सामने आई है। खबर है कि चक दे इंडिया की एक्ट्रेस सागरिका घाटगे और पूर्व भारतीय क्रिकेटर ज़हीर खान मम्मी-पापा बन गए हैं। जी हां, सागरिका घाटगे और पूर्व भारतीय क्रिकेटर ज़हीर खान के घर नन्हें शहजादे की किलकारी गूंजी है। इस कपल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर दो तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें उनके बेटे की झलक दिखाई दे रही है। कपल ने अपने बेटे का नाम भी बताया है। इस खबर को सुनकर फैंस काफी ज्यादा खुश हैं और कपल को बधाई दे रहे हैं।
घर में पड़े नन्हीं लक्ष्मी के कदम तो सुनील शेट्टी ने बाद दामाद केएल राहुल संग खरीदी 7 एकड़ जमीन, 9.85 करोड़ है कीमत
बॉलीवुड स्टार्स प्रॉपर्टी में खूब निवेश करते हैं। कई स्टार्स ने मुंबई और आसपास के इलाकों में फ्लैट, अपार्टमेंट और ऑफिस दोनों प्रकार की संपत्तियां खरीदी हैं। उदाहरण के लिए, काजोल ने गोरेगांव वेस्ट में 28.78 करोड़ की कमर्शियल प्रॉपर्टी खरीदी है। वहीं अमिताभ बच्चन ने मुलुंड वेस्ट में 25 करोड़ की Residential प्रॉपर्टी खरीदी है। इन सबके बीच सुनील शेट्टी ने भी दामाद और क्रिकेटर केएल राहुल के साथ मिलकर 7 एकड़ जमीन खरीदी।
पापा बनने वाले हैं 57 के अरबाज खान! बेगम शूरा के साथ क्लिनिक के बाहर स्पाॅट हुए एक्टर
बाॅलीवुड एक्टर सलमान खान के भाई अरबाज खान जल्द पिता बनने वाले हैं। ऐसा माना जा रहा है कि अरबाज की दूसरी पत्नी शूरा खान प्रेग्नेंट हैं। दरअसल, हाल ही में एक वीडियो में अरबाज खान को शूरा के साथ एक मैटरनिटी क्लिनिक के बाहर देखा गया। अरबाज इस दौरान अपनी वाइफ का हाथ थामे, उन्हें प्रोटेक्ट करते दिख रहे हैं। इस वीडियो को देखकर कई लोग यही अनुमान लगा रहे हैं कि शूरा प्रेग्नेंट हो सकती हैं। हालांकि, न तो अरबाज और न ही शूरा ने इस खबर की पुष्टि की है, क्योंकि वे किसी मैटरनिटी क्लीनिक नहीं गए थे।
'सिकंदर' के बाद भाईजान के समर्थन में उतरे अक्षय, कहा-'सलमान एक ऐसी नस्ल का टाइगर है जो जिंदगी में कभी मर नहीं सकता'
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान एक साल के गैप के बाद सिनेमाघरों में ईद के मौके पर रिलीज हुई। इस फिल्म का काफी बज बना हुआ था लेकिन ना तो सलमान की मूवी चली और ना ही उनका स्टारडम इस फिल्म को बचा पाया। Salman Khan की Sikandar ने भले ही घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज़्यादा की कमाई की मगर पिक्चर को जनता ने नकार दिया।सलमान के फैन्स भी उन्हें सही स्क्रिप्ट चुनने की सलाह देने लगें।अब रिसेंटली Akshay Kumar ने 'सिकंदर' के ना चलने पर बात की। उन्होंने कहा कि टाइगर जिंदा है और हमेशा रहेगा।
बंद होने जा रहा 'बिग बाॅस': सलमान खान के शो पर छाए सकंट के बादल, कंपनी ने पीछे खींचे हाथ
हर साल दर्शक इस शो के आने का बेसब्री से इंतजार करते है लेकिन अब इस शो को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है।सोशल मीडिया और मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि शो को ऑफ एयर किया जा रहा है। जी हां, ऐसे दावे किए जा रहे हैं कि 'बिग बाॅस' का अगला सीजन यानी सीजन 19 शायद ना बने।
देश को खतरे में डालने के आरोप में बांग्लादेशी एक्ट्रेस मेघना आलम गिरफ्तार, मिली 30 दिन के कारावास की सजा
बांग्लादेश की एक टॉप मॉडल और एक्ट्रेस मेघना आलम को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। मेघना को बांग्लादेशी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एक्ट्रेस पर देश को खतरे में डालने का आरोप है, जिसके चलते पुलिस ने उन्हें जेल भेजा है।
तुर्की की बर्फीली वादियों के बीच पलक पुरसवानी ने बॉयफ्रेंड संग की सगाई, रोहन ने घुटनों के बल बैठ अपनी महबूबा को पहनाई रिंग
'बिग बॉस ओटीटी 2' की कंटेस्टेंट और टीवी की चर्चित अदाकारा पलक पुरसवानी इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। पलक ने अपने बॉयफ्रेंड रोहन खन्ना से सगाई कर ली है। दोनों पिछले करीब सात महीनों से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे और ऑफिशियली दोनों ने एक दूसरे को प्यार की रिंग पहना दी है। एक्ट्रेस ने अपनी इंगेजमेंट की झलक सोशल मीडिया पर शेयर की है।
मेरे उसके जितने बड़े नहीं.. इस एक्ट्रेस के B**bs पर नीना गुप्ता ने बिना सोचे समझे कह दी ऐसी बात, लोगों ने कर लिए कान बंद
बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्में दी हैं। अपनी अदाकारी के साथ ही एक्ट्रेस अपने बेबाक अंदाज को लेकर भी सुर्खियों में रही हैं। हाल ही में नीना का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उनकी एक बात खूब हाइलाइट हो रही हैं।
ऐसे कलाकार के साथ काम नहीं करूंगी जो ड्रग्स लेता..सेट पर एक्टर की हरकत से तंग आईं साउथ एक्ट्रेस ने लिया बड़ा फैसला
फिल्म की शूटिंग के दौरान कई एक्ट्रेसेस को कास्टिंग काउच का शिकार होना पड़ता है। अब तक कई एक्ट्रेसेस शूटिंग सेट पर अपने साथ हुए दुर्व्यव्हार का खुलासा कर सुर्खियों में चुकी हैं। इसी कड़ी में अब हाल ही में मलयालम एक्ट्रेस विंसी एलोशियस ने सेट पर हुए गलत व्यवहार के बारे में बात की और इसके साथ ही बड़ा ऐलान भी किया।
वो हमारे परिवार की शान थी..सपना चौधरी के बेहद करीबी की मौत, टूटे दिल से शेयर किया अंतिम विदाई का वीडियो
हरियाणवी सुपरस्टार और मशहूर डांसर-सिंगर सपना चौधरी इन दिनों बेहद भावुक और दुखी दौर से गुजर रही हैं। इस बार सिंगर का ग़म किसी शो या गाने से जुड़ा नहीं, बल्कि उनके बेहद करीबी ने उनका साथ छोड़ दिया है। एक्ट्रेस के पालतू डॉगी की मौत हो गई हैं, जिससे सपना को बड़ा झटका लगा है। सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर कर उन्होंने अपना दर्द फैंस के साथ साझा किया है।