Edited By suman prajapati, Updated: 13 May, 2025 05:36 PM

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान से अपना बदला पूरा किया। हालांकि, इसके बाद दोनों देशों में हालात और भी तनावपूर्ण हो गए थे। ऐसे में हालातों में भारतीय सेना डटकर सीमा पर डटी रही है और अपने देशवासियों की रक्षा...
मुंबई. पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान से अपना बदला पूरा किया। हालांकि, इसके बाद दोनों देशों में हालात और भी तनावपूर्ण हो गए थे। ऐसे में हालातों में भारतीय सेना डटकर सीमा पर डटी रही है और अपने देशवासियों की रक्षा करती नजर आईं। मुसीबत के समय यूं सेना के सीमा पर डटे रहने की हर कोई सराहना कर रहा है। इसी बीच अब बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल ने इंडियन आर्मी को धन्यवाद कहते हुए एक लंबा नोट लिखा है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
विक्की कौशल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इंडियन आर्मी के लिए एक खास पोस्ट शेयर की। एक्टर ने दो तस्वीरें शेयर की, जिसमें से पहली तस्वीर में एक भारतीय जवान हनुमान मंदिर में आशीर्वाद लेता हुआ दिखाई दिया, जबकि दूसरी फोटो में विंग कमांडर व्योमिका सिंह और कर्नल सोफिया कुरैशी जोश से भरी नजर आई।
इस पोस्ट के कैप्शन में विक्की कौशल ने लिखा, ‘“शांति का मार्ग भी शक्ति से होकर जाता है।” हमारे भारतीय सशस्त्र बलों की बहादुरी और सटीकता को सलाम। हमारे सच्चे नायकों के लिए हमारे दिल में जो कृतज्ञता और गर्व है, उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। आप हैं तो हम हैं। जय हिंद..’
फैंस कैटरीना कैफ के पति के इस पोस्ट को खूब सराह रहे हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं।
काम की बात करें तो विक्की कौशल को असली फेम फिल्म ‘उरी द सर्जिकल स्टाइक’ और ‘सैम बहादुर’ जैसी फिल्मों में नजर आकर लोगों का दिल जीत चुके हैं। आखिरी बार एक्टर को फिल्म ‘छावा’ में देखा गया था।