Edited By Smita Sharma, Updated: 12 May, 2025 02:04 PM

भारत और पाकिस्तान के बीच 72 घंटे की तनातनी के बाद 9 मई को युद्धविराम हुआ। शनिवार को सुबह यह तनाव चरम पर था तभी अचानक शाम होते-होते बात सीजफायर तक पहुंच गई हालांकि कुछ ही घंटों में पाकिस्तान ने इसे तोड़ दिया। भारत का ऑपरेशन सिंदूर अभी भी सक्रिय है।...
मुंबई: भारत और पाकिस्तान के बीच 72 घंटे की तनातनी के बाद 9 मई को युद्धविराम हुआ। शनिवार को सुबह यह तनाव चरम पर था तभी अचानक शाम होते-होते बात सीजफायर तक पहुंच गई हालांकि कुछ ही घंटों में पाकिस्तान ने इसे तोड़ दिया। भारत का ऑपरेशन सिंदूर अभी भी सक्रिय है। तनाव कम हुआ पर खतरा बरकरार है ऐसे में दिग्गज एक्टर अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल वीडियो शेयर किया है जिसने उनके कई फैंस को भावुक कर दिया है।
दरअसल, अनुपम खेर ने अपने अगले बड़े प्रोजेक्ट के लिए विदेश जाने से ठीक पहले, खेर ने इस संवेदनशील समय में अपने देश को छोड़ने को लेकर गहरा दुख जताया है। वीडियों में अनुपम खेर कहते नजर आते हैं, “मेरे पास यह वीडियो बनाने की कोई खास वजह नहीं है।मैं अपना सामान पैक कर रहा था और मैं कल विदेश जा रहा हूं। मैं थोड़ा भारी महसूस कर रहा था। मैं इसका आनंद नहीं ले रहा था। मैं जिस चीज के लिए जा रहा हूं वह एक्साइटिंग है। 'तन्वी द ग्रेट' की नई शुरुआत हो रही है इसलिए मुझे बहुत उत्साहित होना चाहिए। यह मेरे लिए बहुत रोमांचक होना चाहिए लेकिन मैं सोच रहा था क्या हो रहा है? फिर मैंने सोचा, शायद मैंने सुबह सोशल मीडिया पर कुछ कमेंट पढ़े। मुझे इसका आनंद नहीं आया इसलिए मैं उदास महसूस कर रहा था। फिर मैंने अपने जीवन के बारे में सोचा।जब भी मैं भारी महसूस करता हूं, मैं अपनी लाइफ के बारे में सोचता हूं। तब मुझे लगता है, मैंने कहां से शुरू किया था और कहां पहुंच गया हूं? तब मुझे अच्छा लगता है।'
आठ मिनट से ज़्यादा लंबे वीडियो में अनुपम खेर भारत के साथ अपने अटूट बंधन के बारे में बात करते हुए भावुक भी हो जाते हैं। वे कहते हैं कि वह देश से कितना जुड़ा हुआ महसूस करते हैं न सिर्फ़ एक नागरिक के तौर पर, बल्कि एक ऐसे व्यक्ति के तौर पर जो इसके साथ बड़ा हुआ है। जब भी मैं उदास महसूस करता हूं, तो सोचता हूँ कि मैंने कहां से शुरुआत की और कहां पहुँच गया हूं. इससे मुझे ताकत मिलती है। मुझे एहसास हुआ कि मैं अपने देश से सिर्फ़ आठ साल छोटा हूं. भारत का जन्म 15 अगस्त, 1947 को हुआ था और मेरा जन्म 7 मार्च, 1955 को हुआ था। हम भाई-बहन की तरह साथ-साथ बड़े हुए हैं।"

इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा-'देश ही है जो आपको ताकतवर महसूस करा सकता है! बस ऐसे ही! मन थोड़ा भारी था तो सोचा आप लोगों से दिल की बात कर लूँ। और पता ही नहीं चला कि वीडियो लंबा बन गया! अच्छा लगें तो पूरा देख लेना! और ज़्यादा अच्छा लगे तो शेयर भी कर लेना! जय हिन्द! जय भारत! '❤️🇮🇳🇮🇳❤️ #India #Bharat