Edited By Mehak, Updated: 07 May, 2025 11:50 AM

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेते हुए भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके में 9 जगहों पर एयर स्ट्राइक की है। इस ऑपरेशन को 'Operation Sindoor' नाम दिया गया है, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद नामित किया। इस सर्जिकल स्ट्राइक के बाद...
बाॅलीवुड तड़का : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेते हुए भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके में 9 जगहों पर एयर स्ट्राइक की है। इस ऑपरेशन को 'Operation Sindoor' नाम दिया गया है, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद नामित किया। इस सर्जिकल स्ट्राइक के बाद देशभर में खुशी की लहर है। आम जनता से लेकर बॉलीवुड और टीवी के कई सेलेब्स ने इस पर खुशी जाहिर की है।
कंगना रनौत ने कहा- 'मोदी ने बता दिया'
इस ऑपरेशन को लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर तीन पोस्ट शेयर किए हैं। उन्होंने भारतीय फोर्सेस की सुरक्षा और सफलता की कामना की है और पीएम मोदी की तारीफ करते हुए उनके नेतृत्व को सराहा। कंगना ने पहली पोस्ट में लिखा- उन्होंने कहा था मोदी को बता देना... और मोदी ने इनको बता दिया।' दूसरी पोस्ट में कंगना ने लिखा- जो हमारी रक्षा करते हैं, ईश्वर उनकी रक्षा करे। फोर्स की सेफ्टी और सक्सेस की कामना करती हूं। ऑपरेशन सिंदूर।' तीसरी पोस्ट में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- 'पहचान, ट्रैक और सजा।'
पहलगाम हमले में 26 लोगों की गई थी जान
बता दें कि 22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में एक बड़ा आतंकी हमला हुआ था। इस हमले में 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई थी। रिपोर्ट्स के अनुसार, आतंकवादियों ने धर्म पूछकर लोगों को मारा और कुछ मामलों में पत्नियों के सामने उनके पतियों की हत्या की गई। हमलावरों ने महिलाओं से कहा था- जाकर मोदी को बता देना।'

सेलेब्स ने जताई खुशी
भारतीय सेना की इस जवाबी कार्रवाई के बाद सिर्फ जनता ही नहीं, बल्कि टीवी और फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े नाम भी सोशल मीडिया पर भारतीय सेना और प्रधानमंत्री की सराहना कर रहे हैं। सभी ने इसे 'निर्भीक और निर्णायक कदम' बताया।

राजनीति में सक्रिय हैं कंगना रनौत
कंगना रनौत इन दिनों अभिनय के साथ-साथ राजनीति में भी सक्रिय हैं। वह हाल ही में बीजेपी की ओर से लोकसभा चुनाव में खड़ी हुई हैं। अभिनय की बात करें तो उन्हें आखिरी बार फिल्म 'इमरजेंसी' में देखा गया था, जिसे उन्होंने डायरेक्ट और प्रोड्यूस किया था। हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी, लेकिन अब यह नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है। कंगना अब जल्द ही एक अनटाइटल्ड साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म में नजर आएंगी।