परेश रावल ही नहीं, इस एक्ट्रेस ने भी पिया है अपना यूरिन, पेशाब को 'अमृत' बता गिनाए इसके फायदे

Edited By suman prajapati, Updated: 02 May, 2025 11:42 AM

after paresh rawal anu agarwal also confessed i have drank urine

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर परेश रावल ने हाल ही में तब सबको हैरान कर दिया, जब उन्होंने खुलासा किया कि उन्होंने अपना यूरिन पिया था। इस खुलासे के बाद एक्टर खूब सुर्खियों में आ गए। वहीं, परेश के इस खुलासे के बाद बॉलीवुड की एक और हसीना ने बताया कि वह भी...

मुंबई. बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर परेश रावल ने हाल ही में तब सबको हैरान कर दिया, जब उन्होंने खुलासा किया कि उन्होंने अपना यूरिन पिया था। इस खुलासे के बाद एक्टर खूब सुर्खियों में आ गए। वहीं, परेश के इस खुलासे के बाद बॉलीवुड की एक और हसीना ने बताया कि वह भी अपना यूरिन पी चुकी हैं। इतना ही नहीं, इस एक्ट्रेस ने तो अपना पेशाब पीने के फायदे भी बता डाले हैं।

PunjabKesari


परेश रावल के बाद अपना यूरिन पीने वाली एक्ट्रेस कोई और नहीं, बल्कि   आशिकी गर्ल अनु अग्रवाल हैं। अनु ने ही एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि वो भी परेश रावल की तरह अपना यूरिन पी चुकी हैं।

हाल ही में जब अनु से परेश रावल के यूरिन पीने के बारे में पूछा गया तो अनु ने खुलासा किया कि वो भी अपना यूरिन पी चुकी हैं। एक्ट्रेस ने कहा- बहुत से लोग ये नहीं जानते हैं। ये जागरुकता की कमी, मगर यूरिन पीने को आम्रोली कहते हैं। ये हठयोग की एक मुद्रा है, जो कि बीच का भाग है, इसे अमृत माना जाता है।

PunjabKesari

 


अनु ने आगे कहा- मैंने खुद पिया है। हम सभी ने इसे आजमाया है। ये एक बहुत जरुरी अभ्यास है। मगर एक बात याद रखनी है। आप पेशाब की पूरी धार नहीं पीते हैं। आपको केवल एक भाग पीना होता है। इस बीच के भाग को अमृत माना जाता है। ये स्किन को झुर्रियों से दूर रखता है। ये हेल्थ के लिए बहुत फायदेमंद है। मैंने खुद इसे महसूस किया है।

 

बता दें परेश रावल ने हाल ही में एक  इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उन्हें वीरू देवगन ने हर सुबह अपना यूरिन पीने की सलाह दी थी। उन्होंने कहा था कि सभी फाइटर ऐसा करते हैं। उसके बाद 15 दिन तक परेश रावल ने रोजाना अपना पेशाब पिया था।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

Chennai Super Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!