Edited By Smita Sharma, Updated: 15 May, 2025 12:55 PM

मां का बेटी के जीवन में बहुत महत्व है। वह बेटी की पहली शिक्षिका, मार्गदर्शिका और मित्र होती है। वहीं जब जन्म देने वाली मां का साथ पैदा होते ही छूट जाए तो उससे बुरा इस दिन में क्या हो सकता है। ऐसा ही कुछ टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह के साथ भी हुआ। भले ही...
मुंबई: मां का बेटी के जीवन में बहुत महत्व है। वह बेटी की पहली शिक्षिका, मार्गदर्शिका और मित्र होती है। वहीं जब जन्म देने वाली मां का साथ पैदा होते ही छूट जाए तो उससे बुरा इस दिन में क्या होसकता है। ऐसा ही कुछ टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह के साथ भी हुआ। भले ही आरती आज अपनी शादीशुदा जिंदगी में खुश हैं और नए सफर की शुरुआत कर चुकी हैं। पर उन्हें जिंदगी में एक कमी आज भी खलती है, और वह है मां की कमी।
40 साल पहले 13 मई को ही आरती की मां पद्मा का निधन हो गया था। तब आरती सिर्फ 37 दिन की थीं। आरती ने कभी न तो मां को देखा और ना ही जानती हैं कि उनका टच कैसा था। ऐसे में एक्ट्रेस मां को याद कर भावुक हो गईं और एक पोस्ट में अपने दिल का दर्द उड़ेला।

आरती सिंह ने मां पद्मा की कुछ अनदेखी तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं। पोस्ट में आरती ने मां को याद करते हुए लिखा- '13 मई...उस दिन तुम चली गईं। मेरे जन्म के 37 दिन बाद। मुझे बस इतना पता है कि आपने पीला गाउन पहना हुआ था। और कुछ याद नहीं। जब वो तुम्हें अंतिम यात्रा पर ले जा रहे थे तो यह भी पता चला कि मैं तुमसे नहीं मिल पाऊंगी क्योंकि मैं कमजोर बच्ची थी। मैंने वही तस्वीरें डाली हैं, क्योंकि है ही नहीं और मेरी तो एक भी नहीं आपके साथ।'

आरती ने आगे लिखा- 'मुझे आपकी याद आती है। मैं आपके स्पर्श को नहीं जानती। मुझे कुछ नहीं पता लेकिन मुझे आपकी याद आती है। फिर कभी किसी जन्म में पैदा करना तो मुझे ही करना और कभी छोड़के नहीं जाना। मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं मां।'
आरती के इस पोस्ट पर फैंस और सेलेब्स के खूब कमेंट आ रहे हैं। आरती सिंह एक्टर और कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की सगी बहन हैं। कृष्णा और आरती को उनकी मां की मौत के बाद उनकी दोस्त गीता ने गोद लिया था और अपने बच्चों की तरह पाला।