Edited By suman prajapati, Updated: 23 May, 2025 03:17 PM

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह इन दिनों निर्देशक आदित्य धर की अपकमिंग फिल्म 'धुरंधर' की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसी बीच शूटिंग के सेट से एक्टर का फिल्म को लेकर लुक लीक हुआ है। सोशल मीडिया पर रणवीर का एक वीडियो सामने आया है, जिसने फिल्म को लेकर फैंस की...
मुंबई. बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह इन दिनों निर्देशक आदित्य धर की अपकमिंग फिल्म 'धुरंधर' की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसी बीच शूटिंग के सेट से एक्टर का फिल्म को लेकर लुक लीक हुआ है। सोशल मीडिया पर रणवीर का एक वीडियो सामने आया है, जिसने फिल्म को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट और भी बढ़ा दी है।
फिल्मफेयर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रणवीर सिंह का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनका रफ एंड टफ ट्रांसफॉर्मेशन देखकर फैंस दंग रह गए। इस वीडियो में रणवीर बढ़ी हुई दाढ़ी, लंबे बाल और कैजुअल स्ट्रीटवियर लुक में नजर आ रहे हैं। वह खुले अंदाज में सड़क पर टहलते दिख रहे हैं, जिससे उनके किरदार की झलक देखने को मिलती है।
वीडियो के वायरल होते ही फैंस के कमेंट्स की बाढ़ आ गई। किसी ने लिखा, "ब्लॉकबस्टर लोडिंग है", तो कोई बोला, "रणवीर एक बार फिर तहलका मचाने वाले हैं।"
बता दें, 'धुरंधर' एक मल्टी-स्टारर प्रोजेक्ट है जिसमें रणवीर सिंह के साथ संजय दत्त, यामी गौतम, आर. माधवन और अर्जुन रामपाल जैसे अनुभवी कलाकार भी नजर आएंगे।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म का पहला शेड्यूल मुंबई के मड आइलैंड में पूरा कर लिया गया है। अब टीम अमृतसर की ओर रुख कर रही है, जहां अगले चरण की शूटिंग होनी है। अमृतसर में फिल्म के कुछ खास और संवेदनशील दृश्यों को शूट किया जाएगा, जो फिल्म की कहानी में अहम भूमिका निभाएंगे।