Edited By Smita Sharma, Updated: 25 Apr, 2025 04:02 PM

एक्ट्रेस कियारा आडवणी इस समय अपनी प्रेग्नेंसी लाइफ जो एंजाॅय कर रही हैं। कियारा जल्द ही सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ अपने पहले बच्चे का स्वागत करेंगी। ऐसे में कपल अपने पहले बेबी के स्वागत की जोरदार तैयारियों में लगे हैं। एक तरफ जहां वो नया घर ले रहे...
मुंबई: एक्ट्रेस कियारा आडवणी इस समय अपनी प्रेग्नेंसी लाइफ जो एंजाॅय कर रही हैं। कियारा जल्द ही सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ अपने पहले बच्चे का स्वागत करेंगी। ऐसे में कपल अपने पहले बेबी के स्वागत की जोरदार तैयारियों में लगे हैं। एक तरफ जहां वो नया घर ले रहे हैं।
कुछ हफ्ते पहले एक वीडियो सामने आया था, जिसमें सिद्धार्थ और कियारा आडवाणी एक अंडर-कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग में नजर आए थे। वहीं अब सिद्धार्थ ने इसी खुशी में पत्नी कियारा को करोड़ों की एक लग्जरी कार गिफ्ट की है। इस कार का नाम Toyota Vellfire है जिसकी कीमत 1.2 करोड़ है। फैंस सिद्धार्थ का यह जेस्चर देख खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं।
नई कार Toyota Vellfire अजय देवगन, ऐश्वर्या राय, अनिल कपूर, कृति सेनन, अक्षय कुमार और आमिर खान जैसे स्टार्स के पास पहले से ही यह कार है। और अब सिद्धार्थ-कियारा भी इसके मालिक बन गए हैं।
गौरतल है कि सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा ने साल 2023 में शादी की थी, और फरवरी 2025 में एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए गुड न्यूज शेयर की थी। कपल ने एक जॉइंट पोस्ट इंस्टाग्राम पर शेयर लिखा था- 'हमारी जिंदगी का सबसे बड़ा गिफ्ट जल्द आ रहा है।'