कोई हिंदू, कोई मुसलमान..पहलगाम पर करण वीर मेहरा की कविता ने कचोट द‍िया कलेजा,बोले-' हमने इंसान न होने की है कसम खाई'

Edited By Smita Sharma, Updated: 24 Apr, 2025 11:44 AM

karan veer mehra recites poem on hindu muslim after pahalgam terror attack

पहलगाम आतंकी हमले के खूनी खेल ने भारत ही नहीं  बल्कि दुनिया भर के लोगों के दिलों को चीर कर रख दिया है। बैसरन घाटी में मंगलवार दोपहर को आतंकियों ने मजहब के नाम पर मासूम पर्यटकों पर गोली चलाई। ग्राउंड जीरो से जो नजारे सामने आए हैं, वे सभी लोगों के...

मुंबई: पहलगाम आतंकी हमले के खूनी खेल ने भारत ही नहीं  बल्कि दुनिया भर के लोगों के दिलों को चीर कर रख दिया है। बैसरन घाटी में मंगलवार दोपहर को आतंकियों ने मजहब के नाम पर मासूम पर्यटकों पर गोली चलाई। ग्राउंड जीरो से जो नजारे सामने आए हैं, वे सभी लोगों के दिलों को छलनी कर रहे हैं।

PunjabKesari

 

 फिल्म से लेकर टीवी सितारों ने इस कुकृत्य की जमकर निंदा की है। वहीं 'बिग बॉस 18' के विनर करण वीर मेहरा ने भी इस वीभत्स घटना के खिलाफ अपनी कविता के जरिए आवाज उठाई है। करण वीर मेहरा ने आशुतोष राणा की लिखी हिंदू-मुस्लिम पर एक खूबसूरक कविता सुनाई। करण वीर मेहरा ने एक्स और इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह हिंदू-मुस्लिम संबंधों पर आशुतोष राणा की लिखी एक हिंदी कविता का पढ़ते नजर आ रहे हैं। कविता की लाइनें कुछ ऐसी हैं-

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by KaranVeerMehra (@karanveermehra)

बांट दिया इस धरती को, क्या चांद-सितारों का होगा?
नदियों को कुछ नाम दिए, बहती धरों का क्या होगा?
शिव की गंगा भी पानी है, आब-ए-जमजम भी पानी है
पंडित भी पिएं मुल्ला भी पिएं, तो पानी का मजहब क्या होगा?
एक है सूरज चांद है एक, एक हवा में सांस है सबकी
तो पूछो इन फिरकापरस्तों से, क्या हवा भी नई चलाओगे?
नसलो का करें जो बटवारा, रहबर वो कौम का ढोंगी है
सवाल तो बस एक ही है, क्या अल्लाह ने मंदिर तोड़ा था या राम ने मस्जिद तोड़ी है?
बांट दिए इस धरती को
कोई हिंदू है, कोई मुसलमान, कोई सिख कोई इसाई
बस हमने इंसान न होने की है कसम खाई।

करण वीर मेहरा के इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स खूब कमेंट कर रहे हैं। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

Rajasthan Royals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!