Edited By Jyotsna Rawat, Updated: 27 May, 2025 02:59 PM

साल 2021 में एक्टर मोहित चड्ढा भारत की पहली एरियल एक्शन एंटरटेनर लेकर दर्शकों के सामने आए थे, जिसे खूब प्यार मिला था।
नई दिल्ली/टीम डिजिटल। साल 2021 में एक्टर मोहित चड्ढा भारत की पहली एरियल एक्शन एंटरटेनर लेकर दर्शकों के सामने आए थे, जिसे खूब प्यार मिला था। मोहित चड्ढा ने फ्लाइट के जरिए न केवल अलग तरीके का एक्शन दर्शकों के सामने पेश किया था बल्कि पूरी दुनिया को दिखाया था कि भारतीय सिनेमा तकनीकी रूप से किसी से पीछे नहीं है। मोहित चड्ढा एक दफा फिर से फ्लाइट के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं। मोहित चड्ढा, जाकिर हुसैन और पवन मल्होत्रा स्टारर फ्लाइट 30 मई 2025 के दिन सिनेमाघरों में दोबारा कदम रखने के लिए तैयार है।
फ्लाइट मेकर्स को री-रिलीज से बेशुमार प्यार की उम्मीद
पिछले कुछ समय से बॉलीवुड मूवीज बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार नहीं कर रही हैं, जिसे देखते हुए भारतीय फिल्म निर्माता ऐसी फिल्मों को री-रिलीज कर रहे हैं, जिनको लेकर सोशल मीडिया पर बज देखने को मिलता रहा है। सनम तेरी कसम, तुम्बाड और लैला मजनूँ जैसी फिल्मों ने री-रिलीज के दौरान शानदार कमाई की और सैकड़ों दर्शकों को सिनेमाघरों की ओर खींचा है। इसी सिलसिले को आगे बढ़ाने के लिए एक्टर मोहित चड्ढा की फिल्म फ्लाइट सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार है। मेकर्स को उम्मीद है कि जैसे तुम्बाड, सनम तेरी कसम और लैला मजनूँ को री-रिलीज के दौरान दर्शकों से प्यार मिला है, वैसे ही फ्लाइट भी दर्शकों के दिलों में जगह बनाने में कामयाब रहेगी।
एक्टर मोहित चड्ढा ने फिल्म फ्लाइट की री-रिलीज पर बात करते हुए कहा है, "हम हमेशा से ही असरदार कहानियां दर्शकों तक पहुंचाना चाहते थे। फ्लाइट के साथ हमने एरियल एक्शन दर्शकों को दिखाया था, जिसे काफी पसंद किया गया। फ्लाइट को हमने AI की मदद से ज्यादा असरदार बनाया है, जो दर्शक री-रिलीज के दौरान देख पाएंगे। यह फिल्म फ्लाइट का अपग्रेडेड वर्जन ही नहीं है बल्कि पूरी तरह से ट्रांसफॉर्म वर्जन है। हमें उम्मीद है कि दर्शक फ्लाइट की री-रिलीज में खूब एन्जॉय करेंगे।" Crazy Boyz Entertainment के अंतर्गत बनी फ्लाइट का वीएफएक्स बैनर के वीएफएक्स डिवीजन Crazy VFXI द्वारा किया गया है।