नागा चैतन्य का आमिर खान स्टारर 'सितारे जमीन पर' के ट्रेलर पर आया प्यार भरा रिएक्शन

Edited By Jyotsna Rawat, Updated: 14 May, 2025 02:22 PM

naga chaitanya s loving reaction to aamir khan starrer sitare zameen par trailer

आमिर खान की 'सितारे ज़मीन पर' का ट्रेलर अभी कल ही आया है और आते ही इसने दिल जीतना शुरू कर दिया है।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। आमिर खान की 'सितारे ज़मीन पर' का ट्रेलर अभी कल ही आया है और आते ही इसने दिल जीतना शुरू कर दिया है। हंसी, मस्ती और ढेर सारे प्यार से भरी ये फिल्म की झलक देखकर लग रहा है कि ये एक मजेदार कहानी लेकर आ रही है। 2007 की सुपरहिट 'तारे ज़मीन पर' का स्पिरिचुअल सीक्वल मानी जा रही ये फिल्म दर्शकों में जबरदस्त एक्साइटमेंट बढ़ा रही है, और ट्रेलर ने तो इस जोश को और भी बढ़ा दिया है।

जहां ट्रेलर को हर तरफ से जबरदस्त रिव्यू मिल रहे हैं, वहीं एक्टर नागा चैतन्य भी इससे खासा इम्प्रेस हुए हैं। उन्होंने पूरी टीम को बधाई देते हुए फिल्म के लिए एक्साइटमेंट जाहिर की है।

साउथ के एक्टर ने अपने सोशल मीडिया पर सितारे जमीन पर के ट्रेलर की तारीफ की। उन्होंने लिखा –

"ये शानदार लग रहा है आमिर सर... दिल छू लेने वाला। पूरी टीम को मेरी शुभकामनाएं।"

इसके अलावा, आमिर खान प्रोडक्शंस 10 नए एक्टर्स को लॉन्च कर रहा है, जिनमें आरुष दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, सम्वित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, ऋषि शाहनी, ऋषभ जैन, नमन मिश्रा और सिमरन मंगेशकर शामिल हैं। फिल्म का निर्देशन आर. एस. प्रसन्ना ने किया है, जिन्होंने इससे पहले ब्लॉकबस्टर 'शुभ मंगल सावधान' का निर्देशन किया था। इस बार वे आमिर खान प्रोडक्शंस के साथ 'सितारे जमीन पर' लेकर आ रहे हैं, जिसमें खुद आमिर खान लीड रोल में नजर आएंगे।

आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी 'सितारे जमीन पर' में आमिर खान और जेनेलिया देशमुख लीड रोल में नजर आएंगे। फिल्म के गाने अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं और म्यूजिक शंकर-एहसान-लॉय ने दिया है। इसका स्क्रीनप्ले दिव्य निधि शर्मा ने लिखा है। इस फिल्म को आमिर खान और अपर्णा पुरोहित ने रवि भागचंदका के साथ प्रोड्यूस किया है। आर. एस. प्रसन्ना के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म 20 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!