Edited By Smita Sharma, Updated: 24 Apr, 2025 12:30 PM

एक्टर इमरान खान और अवंतिका मलिक एक समय में बाॅलीवुड के बेस्ट कपल्स में से एक थे लेकिन शादी के कुछ सालों बाद ही दोनों ने अपनी राहें अलग कर ली। 8 साल से साथ रहने के बाद अलग हुए कपल की बेटी का नामं इमारा है। दोनों मिल कर अपनी बेटी की परवरिश कर रहे हैं।...
मुंबई: एक्टर इमरान खान और अवंतिका मलिक एक समय में बाॅलीवुड के बेस्ट कपल्स में से एक थे लेकिन शादी के कुछ सालों बाद ही दोनों ने अपनी राहें अलग कर ली। 8 साल से साथ रहने के बाद अलग हुए कपल की बेटी का नामं इमारा है।
दोनों मिल कर अपनी बेटी की परवरिश कर रहे हैं। इमरान खानने कुछ दिन पहले एक इंटरव्यू देकर अपने तलाक के बारे में बात की थी। वहीं अब उनकी एक्स वाइफ अवंतिका मलिक ने भी दुनिया के सामने अपना पक्ष रखा। उन्होंन इंटरव्यू में बताया कि तलाक पर उनकी बेटी का क्या रिएक्शन था।

अवंतिका ने बताया- 'शुरू में उसके मन में बहुत सारे सवाल थे। वह कहती थी, क्या इसका मतलब है कि मुझे नई मां मिलने वाली है? मैंने कहा, नहीं, डार्लिंग, तुम मेरे साथ हो।' अवंतिका ने बताया कि बेटी आधा हफ्ता उनके साथ और आधा एक्टर के साथ बिताती है।

बता दें कि लंबे समय तक डेट करने के बाद दोनों ने साल 2011 में शादी की थी और साल 2014 में अवंतिका ने बेटी इमारा को जन्म दिया था। उसके बाद रिश्ते में दरार आनी शुरू हुई और शादी के आठ साल बाद दोनों अलग हो गए थे।