तलाक के दो साल बाद पैसों की तंगी से जूझ रहे कुशा कपिला के एक्स-पति, मेंटल कंडीशन भी ठीक नहीं, बयां किया दर्द

Edited By suman prajapati, Updated: 20 Apr, 2025 05:11 PM

two years after divorce kusha kapila s ex husband is facing financial crisis

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और बॉलीवुड एक्ट्रेस कुशा कपिला ने साल 2023 में रावर सिंह अहलूवालिया से तलाक लेकर अपने फैंस को हैरान कर दिया था। कपल ने साल 2017 में शादी रचाने के 3 साल बाद एक दूजे को तलाक दे दिया था। वहीं, हाल ही में कुशा के एक्स हसबैंड...

मुंबई. सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और बॉलीवुड एक्ट्रेस कुशा कपिला ने साल 2023 में रावर सिंह अहलूवालिया से तलाक लेकर अपने फैंस को हैरान कर दिया था। कपल ने साल 2017 में शादी रचाने के 3 साल बाद एक दूजे को तलाक दे दिया था। वहीं, हाल ही में कुशा के एक्स हसबैंड जोरावर  ने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा शेयर किया, जिससे वो सुर्खियों में आ गए हैं। जोरावर ने हाल ही में खुलासा किया कि वे पैसों की तंगी से जूझ रहे हैं। इसी के साथ उनकी मेंटल कंडीशन भी ठीक नहीं है।


दरअसल, हाल ही में जोरावर सिंह ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए लिखा था कि 'मानसिक स्वास्थ्य अपडेट: पिछले हफ्ते से मैं शारीरिक और मानसिक रूप से बहुत कमजोर महसूस कर रहा था और मैं समझ गया था कि हमारे जीवन में कुछ दिन अच्छे होंगे, कुछ ठीक-ठाक और फिर निश्चित रूप से कुछ बहुत बुरे होंगे। लेकिन अपने परिवार, दोस्तों और प्रियजनों से बात करने के बाद, मुझे पता चला कि ऐसा महसूस करना ठीक है। यह जीवन का एक ग्राफ है, कभी ऊपर तो कभी नीचे।'

PunjabKesari

 

जोरावर ने आगे लिखा कि 'जब भी मैं नीचे गिरा हूं, तब भी मेरा ट्रैक रिकॉर्ड बहुत अच्छा रहा है और मैं वापस उछल कर आया हूं। ईमानदारी से मैं यह जोर से कहना चाहता हूं कि मैं आर्थिक रूप से संघर्ष कर रहा हूं, जो मुझे बहुत तनाव दे रहा है और मुझे ऐसा महसूस कराता है कि मैं उस जगह नहीं हूं जहां मैं होने के बारे में सोचता था। मुझे पता है कि चीजें बेहतर होंगी क्योंकि वे हमेशा बेहतर होती हैं। मैं खुद को रेफर करता हूं, हर बार गिरने पर वापस उछलने में मेरा ट्रैक रिकॉर्ड बहुत अच्छा रहा है। मैं उस वंश से आता हूं। मैं योद्धाओं के एक कबीले से आता हूं और मेरा नाम जोरावर सिंह अहलूवालिया है, जिसने कभी हार नहीं मानी और ऐसा लगता है कि वह कभी हार नहीं मानेगा।

मुझे आप लोगों से बहुत प्यार मिला 
इसके बाद जोरावर ने समुद्र किनारे से अपना एक वीडियो शेयर किया और इस पोस्ट पर फैंस के मिले प्यार को लेकर बात की और लिखा कि पिछले 24 घंटों में मुझे जितना प्यार मिला है। ये इस बात की ओर इशारा है कि मैं कितना धन्य हूं। यह मेरे जीवन में एक छोटी सी बाधा है। मैंने आपके सभी मैसेज पढ़े हैं और हममें से बहुत से लोग इस स्थिति में एक साथ है।  मैं आपके साथ हूं और आप सभी मेरे साथ हैं। हम सभी जल्द या बाद में इस स्थिति से बाहर निकल जाएंगे, तब तक मजबूती से डटे रहें और यह जान लें कि यह केवल एक चरण है, जिसका अर्थ है कि यह अस्थायी है। आगे बहुत अच्छे दिन आने वाले हैं। आप सभी का धन्यवाद जिन्होंने मुझे जवाब देने और मेरा हौसला बढ़ाने के लिए समय निकाला। अगली बार मैं संवाद करूंगा और अपनी भावनाएं बताऊंगा, चाहे वह अच्छी हो या बुरी। मदद मांगने के लिए आगे बढ़ना हमें छोटा नहीं बनाता बल्कि हमें और मजबूत बनाता है।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Mumbai Indians

Chennai Super Kings

64/3

8.2

Chennai Super Kings are 64 for 3 with 11.4 overs left

RR 7.80
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!