New Chapter of Life:बेटी संग होमटाउन रवाना हुईं सुष्मिता सेन की एक्स भाभी, पैसों की तंगी के कारण चारू ने छोड़ी सपनों की नगरी मुंबई

Edited By Smita Sharma, Updated: 11 Apr, 2025 01:46 PM

sushmita sen ex sister in law charu asopa leaving mumbai financial struggles

सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन की एक्स भाभी और एक्ट्रेस  चारू असोपा ने मुंबई की भागदौड़ को पीछे छोड़ते हुए जीवन का एक बड़ा फैसला लिया है। चारू  अब अपनी बेटी जियाना के साथ राजस्थान के अपने घर बीकानेर वापस चली गई हैं। हाल ही में चारू ने बेटी जियाना संग...

मुंबई: सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन की एक्स भाभी और एक्ट्रेस  चारू असोपा ने मुंबई की भागदौड़ को पीछे छोड़ते हुए जीवन का एक बड़ा फैसला लिया है। चारू  अब अपनी बेटी जियाना के साथ राजस्थान के अपने घर बीकानेर वापस चली गई हैं। हाल ही में चारू ने बेटी जियाना संग कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में चारू बेटी संग ट्रेन में बैठी नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों के साथ उन्होंने जीवन का नया अध्याय शुरू लिखा है। 

PunjabKesari

 चारू का हाल ही में एक वीडियो ऑनलाइन सामने आया, जिसमें वह सोशल मीडिया पर सलवार कमीज और साड़ी बेचती नजर आईं।जहां कई लोगों ने उनकी कोशिशों की तारीफ की और सपोर्ट दिखाया, वहीं कुछ ने उनकी स्थिति पर सवाल उठाते हुए कहा, 'सुष्मिता सेन की एक्स भाभी ऑनलाइन सूट बेच कर रही हैं गुजारा।'

PunjabKesari

वहीं एब इंटरव्यू में  बताया, 'मैं अपने घर बीकानेर, राजस्थान में शिफ्ट हो गई हूं। मैंने फिलहाल मुंबई छोड़ दिया है और मैं अपने माता-पिता के साथ रह रही हूं। ज़ियाना और मुझे यहां आए एक महीने से अधिक समय हो गया है। मुंबई में रहना आसान नहीं है। इसमें पैसा खर्च होता है। मेरे लिए महीने के रहने की लागत 1 लाख -1.5 लाख रुपये थी, जिसमें किराया और सब कुछ शामिल था जो आसान नहीं था। इसके अलावा जब मैं नायगांव (मुंबई के बाहरी इलाके) में शूटिंग कर रही होती हूं तो मैं बेटी जियाना को नैनी के साथ अकेले नहीं छोड़ना चाहती। यह बेहद मुश्किल हो जाता था। घर वापस आना और अपना खुद का काम शुरू करना पूरी तरह से प्लान था। यह जल्दबाजी में लिया गया फैसला नहीं था।'

PunjabKesari

चारू की बेटी ज़ियाना उनके पूर्व पति राजीव सेन की बेटी है। उनके रिश्ते ने अतीत में अपने उतार-चढ़ाव के कारण सुर्खियां बटोरीं और आखिरकार दोनों ने तलाक ले लिया।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

Royal Challengers Bangalore

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!