Edited By Smita Sharma, Updated: 12 Apr, 2025 10:10 AM

बाॅलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन की एक्स भाभी और एक्ट्रेस चारू असोपा का हाल ही में एक वीडियो ऑनलाइन चर्चा में आया। क्लिप में चारू को बीकानेर में सलवार सूट बेचते हुए देखा गया। उन्होंने दावा किया कि पैसों की परेशानी के कारण उन्होंने अपना नया बिजनेस शुरू...
मुंबई: बाॅलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन की एक्स भाभी और एक्ट्रेस चारू असोपा का हाल ही में एक वीडियो ऑनलाइन चर्चा में आया। क्लिप में चारू को बीकानेर में सलवार सूट बेचते हुए देखा गया। उन्होंने दावा किया कि पैसों की परेशानी के कारण उन्होंने अपना नया बिजनेस शुरू किया है। वहीं अब इस मामले पर , उनके एक्स पति ने अब उनकी बातों पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस बात से इंकार किया है कि वह किसी भी पैसों से जुड़े तनाव में हैं।
राजीव सेन नेआरोप लगाया कि चारू बीकानेर में रियल एस्टेट की तलाश कर रही हैं। उन्होंने कहा- 'वह बीकानेर में घर खरीदना चाहती है या शायद उन्होंने पहले ही खरीद लिया है जिसके लिए बहुत पैसे की ज़रूरत होती है। लोन लेकर भी प्रॉपर्टी खरीदना सस्ता नहीं है। साथ ही, अगर वह क्रूज़ और अपनी रोज की खरीदारी का इंतजाम कर रही हैं, जैसा कि उनके व्लॉग में देखा जा सकता है तो यह साफ है कि वह पैसों के लिए संघर्ष नहीं कर रही हैं। कोई भी इंसान जो पैसों से जुड़े तनाव में है, वह प्रॉपर्टी खरीदने का सपना भी नहीं देख सकता।'

इतना ही नहीं उन्होंने पूछा, 'वह अपने भाई और उसकी पत्नी के साथ एक क्रूज ट्रिप का खर्च उठा सकती थी जो काफी महंगी थी और उसने सभी के टिकट के पैसे दिए। तो फाइनेंशियल स्ट्रगल कैसे हुआ?'

राजीव ने चारू असोपा के इन दावों पर सवाल उठाने के अलावा अपनी बेटी जियाना से मिलने के बारे में भी काफी कुछ बताया। उन्होंने आरोप लगाया कि चारू बीकानेर में रहने के दौरान उनकी बेटी से मिलने के बारे में उनके मैसेजेस का जवाब नहीं दे रही हैं। उन्होंने निजी मामलों, खासकर पैसों के मामलों को सबको बताने के उनके फैसले को भी उन्होंने गलत कह दिया।

इससे पहले चारू ने इंटरव्यू में मुंबई से बीकानेर जाने के बारे में खुलकर बात की थी और कहा था कि मुंबई में रहना बहुत मुश्किल है क्योंकि यहां पर रहने के लिए बहुत खर्चे हो रहे हैं और उनके पास इतने पैसे नहीं हैं। इसी कारण वो अपने घर जा रही हैं। गौरतलब है कि चारू असोपा और राजीव सेन ने 2019 में शादी की और 2021 में एक बच्ची के माता-पिता बने। इस कपल ने 2023 में अपने तलाक को अंतिम रूप दिया।