क्या हार्दिक पांड्या के बाद नताशा स्टेनकोविक को एक बार फिर हुआ प्यार? 'officiallyvaddy' को डेट कर रही हैं एक्ट्रेस

Edited By Mehak, Updated: 06 Apr, 2025 06:25 PM

did natasha stankovic fall in love again after hardik pandya

क्रिकेटर हार्दिक पांड्या से तलाक के बाद नताशा स्टेनकोविक अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुकी हैं। हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि अब वो फिर से प्यार की तलाश में हैं और एक नया, मीनिंगफुल रिलेशनशिप चाहती हैं। हाल ही में नताशा स्टेनकोविक का...

बाॅलीवुड तड़का : क्रिकेटर हार्दिक पांड्या से तलाक के बाद नताशा स्टेनकोविक अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुकी हैं। हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि अब वो फिर से प्यार की तलाश में हैं और एक नया, मीनिंगफुल रिलेशनशिप चाहती हैं।

क्या नताशा को फिर से हुआ प्यार?

हाल ही में नताशा स्टेनकोविक का इंस्टाग्राम पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है। नताशा ने अपनी स्टोरी पर एक नोट शेयर किया, जिसमें लिखा था, 'दोबारा प्यार में पड़ना अच्छा लगता है।' इस पोस्ट को देख कर फैंस में कयास लगाए जा रहे हैं कि शायद नताशा फिर से किसी के साथ रिलेशनशिप में हैं।

क्या नताशा स्टेनकोविक किसी को कर रही हैं डेट?

नताशा का नाम अक्सर उनके बेस्ट फ्रेंड अलेक्जेंडर एलेक्स के साथ जुड़ता है, लेकिन इस बार उनके पोस्ट से अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह किसी और के साथ रिलेशनशिप में हो सकती हैं। नताशा ने इंस्टाग्राम पर अपनी स्टोरी में officiallyvaddy को टैग किया। अब फैंस कयास लगा रहे हैं कि officiallyvaddy कोई खास व्यक्ति हो सकता है।

PunjabKesari

हाल ही में यह भी अफवाहें सामने आई थीं कि officiallyvaddy अकाउंट रणबीर कपूर का हो सकता है, क्योंकि वह जल्द ही इंस्टाग्राम पर अपनी एंट्री करने वाले हैं, लेकिन नताशा के पोस्ट को देखकर यह लग रहा है कि यह रणबीर कपूर का अकाउंट नहीं है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि नताशा का यह नया प्यार कौन है, और officiallyvaddy कौन हैं।

नताशा का रिलेशनशिप पर बयान

नताशा ने अपनी लव लाइफ के बारे में बात करते हुए कहा कि वह दोबारा प्यार में पड़ने के लिए तैयार हैं। उनका मानना है कि प्यार को एक और मौका देना चाहिए। ऐसे में यह देखना अब और भी रोमांचक हो गया है कि नताशा की अगली लव स्टोरी किस दिशा में जाती है।

फैंस अब यह जानने के लिए और भी उत्साहित हैं कि नताशा का यह नया रिलेशनशिप किसके साथ है और officiallyvaddy कौन है।

 


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Mumbai Indians

Royal Challengers Bangalore

151/4

15.0

Royal Challengers Bengaluru are 151 for 4 with 5.0 overs left

RR 10.07
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!