Edited By Smita Sharma, Updated: 25 Mar, 2025 03:59 PM

टीवी की 'प्रीता' यानि एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या इन दिनों मदरहुड एन्जॉय कर रही है। एक्ट्रेस के घर पर कुछ महीने पहले एकसाथ दो -दो खुशियां आई थी। हाल ही में श्रद्धा ने माॅमी ड्यूटी से फ्री होकर ने पति राहुल नागल का बर्थडे सेलिब्रेट किया।
मुंबई: टीवी की 'प्रीता' यानि एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या इन दिनों मदरहुड एन्जॉय कर रही है। एक्ट्रेस के घर पर कुछ महीने पहले एकसाथ दो -दो खुशियां आई थी। हाल ही में श्रद्धा ने माॅमी ड्यूटी से फ्री होकर ने पति राहुल नागल का बर्थडे सेलिब्रेट किया।
जुड़वा बच्चों को घर छोड़ दोनों हसबैन्ड-वाइफ एक साथ डिनर डेट पर गए जिसकी खूबसूरत तस्वीरें श्रद्धा ने फैंस के साथ शेयर की हैं। जन्मदिन का डिनर एन्जॉय करने के लिए कपल ने ताज होटल में टेबल बुक किया था। मुंबई के इस आलीशान होटल में श्रद्धा ने राहुल को प्यारा सा सरप्राइज दिया।

लुक की बात करें तो श्रद्धा रेड आउटफिट में स्टाइलिश दिख रही हैं। वैसे तो श्रद्धा आर्या ने प्रेग्नेंसी में ज्यादा वेट गेन नहीं किया था, फिर भी अब वह दोबारा से फिट हो गई हैं और अपने पुराने लुक में आ गई हैं। उन्हें देखकर कोई नहीं बता सकता कि वह दो बच्चों की मां हैं।

श्रद्धा आर्या को एक बेटा और एक बेटी हुई है। एक्ट्रेस दोनों बच्चों को एक साथ संभालने में परेशान नजर आ रही है। हालांकि उन्होंने काम से ब्रेक लिया है और वह अपने बेबी पर पूरा ध्यान देना चाहती है।
