Edited By Smita Sharma, Updated: 09 Apr, 2025 01:50 PM

दिग्गज प्रोड्यूसर सलीम अख्तर अब इस दुनिया में नहीं रहे। 8 अप्रैल को
सलीम अख्तर ने 82 की उम्र में अंतिम सांस ली। वो मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल में थे। वहीं बुधवार 9 अप्रैल को उनका अंतिम संस्कार हुआ। हाल ही में उनकी अंतिम यात्रा का एक...
मुंबई: दिग्गज प्रोड्यूसर सलीम अख्तर अब इस दुनिया में नहीं रहे। 8 अप्रैल को सलीम अख्तर ने 82 की उम्र में अंतिम सांस ली। वो मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल में थे। वहीं बुधवार 9 अप्रैल को उनका अंतिम संस्कार हुआ। हाल ही में उनकी अंतिम यात्रा का एक वीडियो सामने आया है।
वीडियो में सलीम अख्तर का पार्थिव शरीर ताबूत में नजर आ रहा है। राज बब्बर भी निर्देशक को अंतिम विदाई देने पहुंचे। वहीं सलीम अख्तर को नमाज़ के बाद इरला मस्जिद के पास कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए- खाक किया गया।
सलीम अख्तर ने रानी मुखर्जी और तमन्ना भाटिया जैसी एक्ट्रेसेस को लॉन्च किया था।सलीम की जर्नी पर नजर डालें तो उन्होंने फूल और अंगार, कयामत, लोहा और बटवारा जैसी फिल्में प्रोड्यूस की हैं। उन्होंने बॉबी देओल और रानी मुखर्जी की बादल और मिथुन चक्रवर्ती की फूल और अंगार, चोरों की बारात (शत्रुघ्न सिन्हा और नीतू कपूर) और बाजी (आमिर खान) भी प्रोड्यूस की थी। उन्होंने 1980 और 90 के दशक में हिंदी सिनेमा में अपनी गहरी छाप छोड़ी है।