पहलगाम हमले के बाद प्रीति जिंटा ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस संग की खास बातचीत, जानिए क्या था पूरा मामला

Edited By Mehak, Updated: 29 Apr, 2025 11:38 AM

preity zinta had a special conversation with a pakistani actress

पाकिस्तान की फेमस एक्ट्रेस हानिया आमिर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर अपने फैंस के साथ इंटरैक्ट करती हैं और ट्रेंडिंग मुद्दों पर भी अपनी राय खुलकर रखती हैं। इन दिनों वह कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर चर्चा में हैं। वहीं,...

बालीवुड तड़का : पाकिस्तान की फेमस एक्ट्रेस हानिया आमिर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर अपने फैंस के साथ इंटरैक्ट करती हैं और ट्रेंडिंग मुद्दों पर भी अपनी राय खुलकर रखती हैं। इन दिनों वह कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर चर्चा में हैं। वहीं, इस हमले के बाद जब बॉलीवुड में पाकिस्तानी कलाकारों को बैन करने की मांग तेज हो गई है, तब भी हानिया आमिर भारत और बॉलीवुड के प्रति अपना प्यार जताने से पीछे नहीं हट रही हैं। हाल ही में हानिया आमिर ने अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड और मशहूर रैपर बादशाह का नया गाना अपने इंस्टाग्राम पर प्रमोट किया था। इससे पहले भी वह कई बार भारतीय म्यूजिक, फिल्म और एक्टर्स के प्रति अपना लगाव दिखा चुकी हैं।

प्रीति जिंटा से पूछा खास सवाल

अब एक बार फिर हानिया आमिर ने बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस प्रीति जिंटा से सोशल मीडिया पर एक दिलचस्प सवाल पूछा। दरअसल, प्रीति जिंटा ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, 'ऐसा लगता है कि आज #PZChat के लिए बिल्कुल सही दिन है! क्या आप किसी खास टॉपिक पर बात करना चाहते हैं या फिर आईपीएल के चलते हम क्रिकेट पर फोकस रखें?' इस ट्वीट पर कई फैंस ने सवाल पूछे, जिनमें हानिया आमिर का भी एक ट्वीट शामिल था।

हानिया आमिर का सवाल था 

हानिया आमिर ने प्रीति जिंटा से पूछा, 'आपका एक मां होना और सबसे बड़ी क्रिकेट फ्रेंचाइजी में से एक की मालिक होना एक साथ कैसे मैनेज करती हैं?' प्रीति जिंटा ने इस सवाल को नज़रअंदाज़ नहीं किया, बल्कि बेहद खूबसूरती से जवाब दिया।

प्रीति जिंटा का जवाब था 

प्रीति जिंटा ने हानिया के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, 'सिर्फ मैं ही नहीं, बल्कि सभी महिलाएं मल्टीटास्किंग में कमाल की होती हैं। इसलिए मुझे लगता है कि मैं भी किसी तरह सब मैनेज कर लेती हूं। सबसे जरूरी बात ये है कि आप जो भी कर रहे हैं उसमें पूरी तरह प्रेजेंट रहें और अपना 100% दें।' प्रीति का यह जवाब काफी प्रेरणादायक था, जिसे पढ़कर हानिया आमिर ने भी खुशी जताते हुए लिखा, 'बिल्कुल, धन्यवाद।'

भारत-पाक तनाव के बीच सामने आई पॉजिटिव बातचीत

भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव और बॉलीवुड में पाकिस्तानी कलाकारों को बैन करने की मांग के बीच यह बातचीत एक पॉजिटिव सिग्नल की तरह देखी जा रही है। हानिया आमिर का भारतीय कलाकारों के प्रति सम्मान और प्रीति जिंटा का सादगी भरा जवाब सोशल मीडिया पर लोगों का दिल जीत रहा है।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Delhi Capitals

Kolkata Knight Riders

48/0

2.5

Kolkata Knight Riders are 48 for 0 with 17.1 overs left

RR 19.20
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!