जम्मू-कश्मीर में 'ऑपरेशन सिंदूर' के जवानों से मिली हुमा कुरैशी, बीएसएफ और आर्मी को दी सलामी

Edited By Smita Sharma, Updated: 29 May, 2025 08:11 AM

huma qureshi salute operation sindoor army soldiers bsf in jammu kashmir

बाॅलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी हाल ही में जम्मू कश्मीर गई थी। यहां उन्होंने 'ऑपरेशन सिंदूर' में जम्मू में तैनात बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के जवानों से मुलाकात की। बुधवार को जम्मू-कश्मीर में इंटरनेशनल बॉर्डर गईं जहां ऑक्ट्रॉय पोस्ट पर उन्होंने बीएसएफ...



मुंबई: बाॅलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी हाल ही में जम्मू कश्मीर गई थी। यहां उन्होंने  'ऑपरेशन सिंदूर' में जम्मू में तैनात बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के जवानों से मुलाकात की। बुधवार को जम्मू-कश्मीर में इंटरनेशनल बॉर्डर गईं जहां ऑक्ट्रॉय पोस्ट पर उन्होंने बीएसएफ के जवानों से मुलाकात की और उनके शौर्य को सलाम किया।

PunjabKesari

हुमा कुरैशी ने इस मौके पर बीएसएफ का शुक्रिया अदा किया। हुमा ने कहा- 'आज हम भारत-पाकिस्तान की सीमा पर खड़े हैं और ये कोई साधारण धरती नहीं है। ये धरती आपकी बहादुरी और बलिदान का प्रतीक है।'

PunjabKesari

एक्ट्रेस ने आगे कहा- 'सीमा सुरक्षा बल पूरे देश की रक्षा करता है और आपकी बहादुरी की वजह से ही हमारी सीमाओं पर शांति हो सकी है. सेना को धन्यवाद। इस देश के लिए आपने जो बलिदान दिया है, उसके लिए आप सभी का धन्यवाद। आप सभी जानते हैं कि जम्मू-कश्मीर से मेरा एक खास रिश्ता है। मेरी मां कश्मीर से हैं इसलिए मैं जम्मू-कश्मीर को अपना घर मानती हूं लेकिन हाल ही में जो कुछ भी हुआ उसने हमें एक बार फिर याद दिलाया कि हमारे देश की सुरक्षा के लिए आपका बलिदान कितना अहम है।'

PunjabKesari

हुमा ने कहा- 'आज जम्मू-कश्मीर मजबूती और एकजुटता के साथ खड़ा है और जम्मू-कश्मीर सुरक्षा बलों बहादुरी के कारण भारत की रीढ़ है इसलिए मैं बीएसएफ के जवानों, सेना के जवानों और उनके परिवारों को तहे दिल से सलाम करती हूं।जम्मू-कश्मीर एक स्वर्ग है। माता वैष्णो देवी, शिव खीरी, पटनी टॉप, सनासर और खूबसूरत रंजीत सागर झील और भद्रवाह। हर जगह की अपनी कहानी है जो आस्था और सुंदरता से जुड़ी है। मैं आप सभी को बस इतना बताना चाहती हूं कि डर को जम्मू-कश्मीर की पहचान न बनने दें। दुनिया को शांति, ताकत और प्यार देखने दें जो वास्तव में जम्मू-कश्मीर के लोगों को परिभाषित करता है।'

हुमा कुरैशी के प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही अपनी नई फिल्म लॉग आउ में नजर आने वाले हैं। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था। इसके अलावा हुमा कुरैशी भी जल्दी ही पॉपुलर सीरीज दिल्ली क्राइम के नए सीजन में नजर आने वाली हैं। बता दें कि शो में वह विलेन का किरदार निभाने वाली हैं।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!