'गोरी गोरी' सॉन्ग मेरा था, अनु मलिक ने खुद गा लिया..अभिजीत भट्टाचार्य ने 21 साल बाद किया खुलासा

Edited By suman prajapati, Updated: 13 May, 2025 03:08 PM

abhijeet revealed gori gori  song was mine anu malik sang it himself

. बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य अपनी दमदार आवाज और बेबाक बयानों के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में 2004 में रिलीज़ हुई सुपरहिट फिल्म 'मैं हूं ना' के लोकप्रिय गाने ‘गोरी गोरी…’ को लेकर एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया है,...

मुंबई. बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य अपनी दमदार आवाज और बेबाक बयानों के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में 2004 में रिलीज़ हुई सुपरहिट फिल्म 'मैं हूं ना' के लोकप्रिय गाने ‘गोरी गोरी…’ को लेकर एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि यह गाना पहले उनके लिए तय था, लेकिन बाद में म्यूजिक डायरेक्टर अनु मलिक ने खुद इसे गा लिया।

इंटरव्यू में अभिजीत ने बताया कि उस फिल्म में ‘गोरी गोरी’ मेरा गाना था। क्या आप यकीन करेंगे? मैंने और केके ने गाना रिकॉर्ड किया था, लेकिन बाद में देखा कि भाईसाब (अनु मलिक) खुद गा रहे हैं।” उन्होंने अनु मलिक की शैली की नकल करते हुए कहा- “चोरी चोरी... अब ये हो गया। यानी पहले मैंने गाया और फिर बाद में उनकी आवाज़ डाल दी गई।"

अभिजीत ने एक और गाने "तुम्हें जो मैंने देखा..." का ज़िक्र करते हुए इशारा किया कि इस गाने के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था। उनके अनुसार, यह गाना भी उनके हिस्से में आ सकता था, लेकिन अंतिम रूप से किसी और ने गाया।

PunjabKesari


अभिजीत ने यह भी कहा- "सेट पर बुला के अचानक गवाया गया। मैंने फटाफट गा दिया। लेकिन अगर मुझे कुछ समय तैयारी के लिए दिया गया होता, तो मैं इससे भी बेहतर परफॉर्म कर सकता था।"

उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि तैयारी से किया गया परफॉर्मेंस, अचानक हुए रिकॉर्डिंग से कहीं ज़्यादा असरदार हो सकता है।


अभिजीत ने अनु मलिक के बारे में हल्के-फुल्के अंदाज में कहा: “अगर अनु मलिक का बस चले तो वो खुद ही गाना गाएंगे और खुद पर ही फिल्म भी करवा लेंगे। वो इतने क्रेज़ी हैं। मैं ये सब अब कह रहा हूं क्योंकि अब मुझे किसी बात से फर्क नहीं पड़ता। मैं सेल्फिश हूं, अब मेरा टाइम है।”

उनकी इस टिप्पणी में मजाकिया लहजा तो था, लेकिन एक तरह का तंजात्मक अंदाज भी साफ नजर आया।
 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!