Edited By Jyotsna Rawat, Updated: 23 Aug, 2025 03:02 PM

Netflix की The Ba***ds of Bollywood का पहला गाना आज रिलीज़ हो गया है।
नई दिल्ली/टीम डिजिटल। Netflix की The Ba***ds of Bollywood का पहला गाना आज रिलीज़ हो गया है। बदली सी हवा है नाम का यह ट्रैक एक कूल पार्टी एंथम है, जो शो की मस्ती और शरारती अंदाज़ को बख़ूबी दर्शाता है।
लक्ष्य, साहेर बंबा और राघव जुयाल पर फिल्माया गया यह गाना हल्के-फुल्के रिदम और प्लेफुल ग्रूव का संगम है, जो दर्शकों को पहली झलक दिखाता है उस रंगीन दुनिया की जिसे आर्यन ख़ान ने गढ़ा है।
अनिरुद्ध रविचंदर द्वारा कंपोज़ किया गया, क़ुमार द्वारा लिखा गया और अरिजीत सिंह व अमीरा गिल द्वारा गाया गया बदली सी हवा है, T-Series के लेबल तले इस एल्बम की शुरुआत करता है। इसके जोशीले डांस मूव्स और कैची हुक स्टेप, कोरियोग्राफ़र मुदस्सर ख़ान के निर्देशन में, गाने को और भी यंग और सेलिब्रेटरी टच देते हैं।
The Ba***ds of Bollywood Netflix पर 18 सितम्बर से लॉन्च हो रही है। इसे प्रोड्यूस किया है Red Chillies Entertainments Pvt. Ltd. ने। शो का क्रिएशन और डायरेक्शन आर्यन ख़ान ने किया है, उनके साथ सह-निर्माता बिलाल सिद्दीकी और मानव चौहान भी जुड़े हैं, जो सीरीज़ के लेखक भी हैं। कहानी एक स्टाइलाइज़्ड लेकिन कैओटिक दुनिया में सेट है, जिसमें ह्यूमर, महत्वाकांक्षा और रॉ स्टोरीटेलिंग की झलक है।
सीरीज़ में बॉबी देओल, लक्ष्य, साहेर बंबा, मनोज पाहवा, मोना सिंह, मनीष चौधरी, राघव जुयाल, अन्या सिंह, विजयंत कोहली, गौतमी कपूर और रजत बेदी नज़र आएँगे, एक ऐसी कहानी में जो बोल्ड, विटी और बिन माफ़ी माँगे नई है।
बदली सी हवा है से शुरू हो रही इस म्यूज़िकल जर्नी के साथ, दर्शक उम्मीद कर सकते हैं कि एल्बम इस निडर सीरीज़ की एनर्जी और टोन को और भी ऊँचाई देगा।
The Ba***ds of Bollywood – स्ट्रीमिंग 18 सितम्बर से, सिर्फ Netflix पर!