Edited By Smita Sharma, Updated: 11 Jan, 2025 03:35 PM
11 जनवरी की दोपहर खबर आई कि अंदाज अपना अपना और ढोल जैसी फिल्मों में नजर आ चुके दिग्गज एक्टर टीकू तलसानिया हाॅस्पिटल में एडमिट हैं। कहा जा रहा था कि उन्हें हार्ट अटैक आया और उनकी हालात गंभीर है। वहीं अब उनके परिवार ने एक्टर को लेकर अपडेट दी है।
मुंबई: 11 जनवरी की दोपहर खबर आई कि 'अंदाज अपना अपना' और 'ढोल' जैसी फिल्मों में नजर आ चुके दिग्गज एक्टर टीकू तलसानिया हाॅस्पिटल में एडमिट हैं। कहा जा रहा था कि उन्हें हार्ट अटैक आया और उनकी हालात गंभीर है। वहीं अब उनके परिवार ने एक्टर को लेकर अपडेट दी है।
परिवार ने ब्रेन स्ट्रोक आने की जानकारी दी है। जी हां, एक्टर की पत्नी दीप्ति तलसानिया ने बताया कि यह हार्ट अटैक नहीं बल्कि ब्रेन स्ट्रोक था। वह कल शाम करीब 8 बजे एक फिल्म की स्क्रीनिंग देखने गए थे वहीं यह घटना हुई। इसके बाद उन्हें कोकिलाबेन अस्पताल में एडमिट कराया गया है।
बता दें कि 1984 में टीवी शो ये जो है जिंदगी से अपने टीकू तलसानिया ने एक्टिंग करियर की शुरुआत की।दो साल बाद 1986 में, उन्हें तीन हिंदी फिल्मों प्यार के दो पल, ड्यूटी और असली नकली में काम करने का मौका मिला। वह 'अंदाज अपना अपना', 'स्पेशल 26', 'देवदास', 'बोल राधा बोल', 'कुली नंबर 1', 'राजा हिंदुस्तानी', 'हीरो नंबर 1', 'बड़े मियां छोटे मियां', 'विरासत' और 'हंगामा' जैसी फिल्मों में सपोर्टिंग रोल के तौर पर दर्शकों को एंटरटेन करते हुए नजर आए।