Edited By suman prajapati, Updated: 18 Apr, 2025 04:08 PM

बॉलीवुड के सुपरहिट सिंगर और म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान पिछले साल अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खूब चर्चा में रहे थे। शादी के 29 साल तक साथ रहने के बाद रहमान और सायरा ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया और अलग हो गए थे। वहीं, पिछले महीने सिंगर को हेल्थ प्रॉब्लम...
मुंबई. बॉलीवुड के सुपरहिट सिंगर और म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान पिछले साल अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खूब चर्चा में रहे थे। शादी के 29 साल तक साथ रहने के बाद रहमान और सायरा ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया और अलग हो गए थे। वहीं, पिछले महीने सिंगर को हेल्थ प्रॉब्लम की वजह से अस्पताल में एडमिट कराया गया था, जिसे लेकर उनके करीबी व फैंस काफी चिंतित नजर आए थे। वहीं, अब एक महीने बाद सिंगर ने अपना हेल्थ अपडेट शेयर किया है। साथ ही रहमान ने अपनी पर्सनल लाइफ और आने वाले प्रोजेक्ट्स पर भी बात की है।
एआर रहमान ने एक इंटरव्यू में अपनी हेल्थ पर बात करते हुए कहा कि पेट की समस्या की वजह से उन्हें अस्पताल में एडमिट होना पड़ा था। रहमान ने बताया कि ये सब उपवास और प्लांट बेस्ट डाइट लेने की वजह से हुआ था। उन्होंने फैंस और चाहने वालों को भी थैंक्स किया।
सिंगर ने अपनी निजी जिंदगी के उतार-चढ़ाव को पब्लिक करते हुए फैंस का आभार जताया। ये उनके लिए था जो उन्हें सुपरहीरो मानते हैं। साथ ही उन्हें मिलने वाले ढेर सारे प्यार और आशीर्वाद के लिए भी उन्होंने लोगों का आभार जताया है।

गौरतलब है कि एआर रहमान इन दिनों अपने सिंगिंग दौरे में बिजी हैं। 3 मई को वह मुंबई के डी.वाई. पाटिल स्टेडियम में संगीत कार्यक्रम करेंगे। । वे इस साल अपने ‘वंडरमेंट’ संगीत कार्यक्रम के साथ अमेरिका के 18 शहरों का दौरा भी करने वाले हैं। इसके साथ ही रहमान, कमल हासन की फिल्म ‘डाक लाइफ’ के लिए भी म्यूजिक तैयार कर रहे हैं।