हाॅस्पिटल में एडमिट हैं अर्जुन बिजलानी की मां, एक्टर की पत्नी और बेटे की तबीयत भी खराब

Edited By Smita Sharma, Updated: 11 Jan, 2025 11:08 AM

arjun bijlani mother hospitalised his wife and son are unwell too

नागिन” फेम अर्जुन बिजलानी का परिवार पर इस समय दुख की घड़ी चल रही है। जहां एक तरफ एक्टर की मां को हाॅस्पिटल में एडमिट हैं। अर्जुन बिजलानी की मां को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं दूसरी तस्वीर उनकी पत्नी नेहा स्वामी है और उनके...

मुंबई: नागिन” फेम अर्जुन बिजलानी का परिवार पर इस समय दुख की घड़ी चल रही है। जहां एक तरफ एक्टर की मां को हाॅस्पिटल में एडमिट हैं। अर्जुन बिजलानी की मां को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं दूसरी तस्वीर उनकी पत्नी नेहा स्वामी है और उनके बेटे अयान बिजलानी भी बीमार चल रहे हैं। ऐसे में अर्जुन इन दिनों अपने परिवार की देखभाल में पूरी तरह से बिजी चल रहे हैं। 

PunjabKesari

मां की तबीयत बिगड़ने को लेकर अर्जुन ने खुद पुष्टि की है। एक वेबपोर्टल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा-'मेरी मां हाॅस्पिटल में हैं और उनकी देखभाल के लिए मैं लगातार उनके पास हूं।'

PunjabKesari

अर्जुन बिजलानी ने यह भी बताया कि उनकी पत्नी नेहा स्वामी को बुखार है और वह भी पूरी तरह से ठीक नहीं हैं। उनके बेटे अयान की हालत भी खराब चल रही है। वह पिछले पांच दिनों से स्कूल नहीं जा रहा है। अर्जुन ने बताया- 'अयान बीमार है, नेहा को बुखार है, और मां अस्पताल में हैं। मैं बस यही चाहता हूं कि सब जल्द ठीक हो जाएं।'

PunjabKesari


अर्जुन बिजलानी इंडियन टेलीवीजन का जाना-माना चेहरा हैं। उन्होंने 'लेफ्ट राइट लेफ्ट', 'मिले जब हम तुम','नागिन', 'इश्क में मरजावां', और 'प्यार का पहला अध्याय: शिव शक्ति' जैसे फेमस टीवी शोज में काम किया है। वह कई रियलिटी शोज भी होस्ट कर चुके हैं।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!