बेटे को घर छोड़ पति और परिवार संग श्री बगलामुखी देवी के दरबार पहुंची यामी गौतम, इंटरनेट पर वायरल हुईं तस्वीरें

Edited By Smita Sharma, Updated: 11 Jan, 2025 12:39 PM

yami gautam visits baglamukhi mata mandir with husband aditya dhar and family

एक्ट्रेस यामी गौतम इस समय पति आदित्य धर और बेटे वेदविद के साथ अपने होमटाउन हिमाचल प्रदेश में है। हाल ही में यामी पति आदित्य और परिवा संग संग हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के बनखंडी स्थित श्री बगलामुखी देवी के दरबार पहुंची। इस दौरान की तस्वीरें सोशल...

मुंबई: एक्ट्रेस यामी गौतम इस समय पति आदित्य धर और बेटे वेदविद के साथ अपने होमटाउन हिमाचल प्रदेश में है। हाल ही में यामी पति आदित्य और परिवा संग संग हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के बनखंडी स्थित श्री बगलामुखी देवी के दरबार पहुंची। इस दौरान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं हालांकि इन तस्वीरों में उनके बेटे नजर नहीं आ रहे।

PunjabKesari

 

सामने आई तस्वीरों में यामी ग्रीन कलर से सूट में बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं। माथे पर बिंदी, मिनिमल मेकअप और न्यूड लिपस्टिक यामी के लुक को परफेक्ट बना रहे हैं। इस दौरान यामी ने सिर पर येलो दुपट्टा रखा है। इसके साथ ही रेड शाॅल लिया है।वहीं आदित्य ने व्हाइट कुर्ता पजामा पहना है। इस कुर्ते के साथ आदित्य ने शाॅल ली है। वहीं येलो दुपट्टा भी है।

PunjabKesari

 

इस तस्वीर में यामी मम्मी-पापा संग पोज दे रही हैं। वहीं एक तस्वीर में कपल को मां बग्लामुखी के आगे हाथ जोड़े नजर आ रहा है। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं। 

PunjabKesari

मालूम हो कि यामी गौतम ने आदित्य धर से 2021 में शादी की थी. यामी गौतम ने अपनी शादी को प्राइवेट रखा था। शादी के बाद फोटोज शेयर कर फैंस को सरप्राइज दिया था। उन्होंने शादी में अपना मेकअप भी खुद ही किया था। मई 2024 में उन्होंने बेटे को जन्म दिया बेटे का नाम उन्होंने वेदविद रखा।

काम की बात करें तो यामी गौतम आखिरी बार  फिल्म आर्टिकल 370 में नजर आईं थी। 

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

Chennai Super Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!