असित मोदी पर फिर भड़कीं जेनिफर मिस्त्री, कहा 'हाथ जोड़कर माफी तो मांगनी पड़ेगी'!

Edited By Varsha Yadav, Updated: 17 May, 2023 05:36 PM

roshan babhi urf jennifer mistry demands apology form tmkoc asit modi

हाल ही में रोशन भाभी उर्फ जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने तारक मेहता के प्रोड्यूसर असित मोदी और उनके साथ अन्य दो व्यक्तियों पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे। अब जेनिफर ने सभी आरोपों को लेकर बयान दिया है।

नई दिल्ली।  टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' इन दिनों काफी सुर्खियों में छाया हुआ है। हाल ही में शो की 'रोशन भाभी' उर्फ जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने तारक मेहता के प्रोड्यूसर असित मोदी और उनके साथ अन्य  दो व्यक्तियों पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे। अब जेनिफर ने सभी आरोपों पर अपना बयान दिया है। एक्ट्रेस ने असित मोदी को लेकर भी खुलकर बात की है। 

रोशन भाभी ने मेकर्स का खोला काला चिट्ठा
बता दें कि जेनिफर पिछले 15 सालों से 'रोशल भाभी' बनकर 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के दर्शकों को एंटरनेट कर रही हैं। एक्ट्रेस ने अब शो छोड़ दिया है और मेकर्स पर यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाए हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने इंटरव्यू में कहा कि 'ये बात  सभी को मालूम है कि मैंने एक-एक लव्ज सही बोला है। 4 अप्रैल को मैंने असित कुमार मोदी, प्रोजेक्ट हैड सोहेल रमानी और एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर जतिन बजाज को ड्राफ्ट भेजा था, 8 अप्रैल को मैंने दोबारा नोटिस भेजा। जब सारी बात पब्लिक में आई तब इन्होंने मुझे अनप्रोफेशनल कहना शुरू कर दिया।'

Title

'असित मोदी ने वरबली चीजें बोली हैैं'
जेनिफर ने कहा कि 'मैं एक बात साफ कर दूं कि असित मोदी जी ने मेरे साथ यौन संबंध नहीं बनाए, उन्होंने सिर्फ वरबली चीजें बोली हैं। मैं हाथ जोड़कर कहती हूं कि किसी भी बात को बेमतलब तूल न दें।' एक्ट्रेस ने आगे कहा कि 'पुलिस स्टेशन नोटिस पहुंच गया हैं लेकिन अभी मैं मुंबई में नहीं हूं, जैसे ही मैं वहां जाऊंगी, तो आगे का प्रोसेस शुरू हो जाएगा। मैं ये पैसों के लिए नहीं कर रही हूं, बल्कि मांफी के लिए कर रही हूं। उन तीनों लोगों को मानना होगा कि उन्होंने ऐसा किया है और हाथ जोड़कर माफी मांगनी होगी। क्योंकि यहां मेरे आत्मसम्मान की बात है।' 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!