Edited By suman prajapati, Updated: 03 Jan, 2025 05:40 PM
पंजाबी सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ ने नए साल के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी, जिसकी तस्वीरें उन्होंने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर की थी। जहां कई लोगों को उनकी ये तस्वीरें खूब पसंद आई, वहीं कई किसानों को उनका पीएम के साथ मिलना रास...
मुंबई. पंजाबी सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ ने नए साल के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी, जिसकी तस्वीरें उन्होंने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर की थी। जहां कई लोगों को उनकी ये तस्वीरें खूब पसंद आई, वहीं कई किसानों को उनका पीएम के साथ मिलना रास नहीं आया और उनकी इस मीटिंग पर सवाल उठा रहे हैं। वहीं, 'कुंडली भाग्य' की शर्लिन यानि एक्ट्रेस रुही चतुर्वेदी इस समय अपनी प्रेग्नेंसी लाइफ को एंजाॅय कर रही हैं। शादी के 5 साल बाद रुही की पति शिवेंद्र ओम साईनियोल संग पहले बच्चे का स्वागत करेंगी। हाल ही में रुही का बेबी शावर हुआ जिसकी तस्वीरें उन्होंने इंस्टा पर शेयर की हैं। तो आइए इसी कड़ी में जानते हैं मनोरंजन जगत की अन्य बड़ी खबरें..
'जिस लंगड़े ने रेप किया उसका ही नाम रख दिया' करीना-सैफ ने बेटे का नाम रखा तैमूर तो भड़के कुमार विश्वास
जाने-माने कवि कुमार विश्वास अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं. हाल ही में कवि ने बॉलीवुड कपल सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल को लेकर विवादित कमेंट किया था जिसे लेकर वे सुर्खियों में आ गए थे। वहीं अब कुमार विश्वास ने सैफ अली खान और करीना कपूर पर निशाना साधा। उन्होंने कपल पर उनके बड़े का नाम तैमूर रखने को लेकर इनडायरेक्ट तरीके से कटाक्ष किया है। उन्होंने ऐतिहासिक शख्सियतों और उनके काम का हवाला देते हुए उनकी पसंद पर सवाल उठाया।उन्होंने कहा कि मशहूर हस्तियों को अपने बच्चों के नाम को लेकर सचेत रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि वे एक ऐतिहासिक आक्रमणकारी के नाम पर नाम रखने के बजाय कई दूसरे ऑप्शन में से चुन सकते थे।
थाईलैंड में कपूर फैमिली: समंदर की लहरों के बीच आलिया-रणबीर ने दिखाया प्यार का जादू, कपल को छोड़ बिटिया पर थमी सबकी नजरें
बाॅलीवुड कपलर णबीर कपूर, आलिया भट्ट और उनकी बेटी राहा कपूर इंडस्ट्री की सबसे प्यारी फैमिली में से एक है। इंटरनेट पर कपल की लाडली संग वायरल होने वाली तस्वीरें और वीडियो देखना एक ट्रीट है। राहा का गोलू मोलू सा चेहरा और नीली आंखें तो हर किसी का दिल जीत रही हैं। इस समय नन्हीं राहा मम्मी आलिया और पापा रणबीर के साथ थाईलैंड में हैं। यहीं कपूर फैमिली ने अपना नया साल मनाया था। इस दौरान की कई तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हुईं थीं। वहीं अब आलिया ने न्यू ईयर सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की हैं जो इस समय चर्चा में हैं।
TMKOC में कभी नहीं लौटेंगी दयाबेन! नाकाम हुईं वापस लाने की सारी कोशिशें
टीवी सिटकॉम 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' 2008 से ही चल रहा है। शो अब फैंस के दिलो दिमाग में खास जगह बना चुका है। इसके दिल को छू लेने वाले कैरेक्टर्स को तो लोग बहुत प्यार करते हैं। इनमें 'दयाबेन' सबसे ज्यादा चर्चित नाम है, जिसका किरदार दिशा वकानी ने शो की शुरुआत से निभाया था। हालांकि, एक्ट्रेस ने 2018 में ही शो छोड़ दिया और कभी नहीं लौटीं।
#MeToo पर छलका साजिद खान का दर्द, बोले- 'पिछले 6 साल में कई बार सुसाइड करने का सोचा...
साजिद खान पर साल 2018 में मीटू का सामना करना पड़ा था। साजिद खान उस समय 'हाउसफुल 4' की शूटिंग कर रहे थे जब कई महिलाओं ने मीटू मूवमेंट के तहत उनके खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए। इन आरोपों के बाद उनकी जिंदगी पूरी तरह से बदल गई। उनका करियर रातोंरात खत्म हो गया। 54 साल के साजिद का मजाक उड़ाया गया उन्हें खूब बदनाम किया गया। अब पूरे 6 साल बाद इन आरोपों पर साजिद खान ने चुप्पी तोड़ी उन्होंने बताया इस दौरान वो मानसिक और शारीरिक रूप से काफी परेशान रहे।
मां जया चक्रवर्ती की बर्थ एनिवर्सरी पर हेमा मालिनी का भावुक पोस्ट
दिग्गज एक्ट्रेस और सांसद हेमा मालिनी की मां जया चक्रवर्ती की आज बर्थ एनिवर्सरी है। जया चक्रवर्ती बर्थ एनिवर्सरी पर एक्ट्रेस ने मां को याद करते हुए कई पुरानी तस्वीरें शेयर की हैं, जो खूब देखी जा रही हैं। एक तस्वीर में हेमा मां को बाहों में भरे नजर आ रही हैं।
सोनम कपूर ने दिखाई वायु की पहली तस्वीर,वायु का चौड़ा माथा देख याद आएंगे नाना अनिल कपूर
बाॅलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर इंडस्ट्री की वो मां है जो अपने लाडले बेटे वायु को मीडिया से हमेशा दूर ही रखती हैं। फैमिली फंक्शन हो या फिर कोई त्योहार, सोनम कपूर ने कभी भी बेटे वायु का चेहरा लोगों को नहीं दिखाया है। साल 2025 की शुरुआत होते ही सोनम कपूर ने ये रिवाज तोड़ दिया है और बेटे वायु के चेहरे की पहली झलक फैंस के साथ शेयर कर दी है। जी हां, नए साल की शुरुआत में ही सोनम कपूर ने फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया है। दरअसल, सोनम ने अपने न्यूईयर सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वायु का चेहरा दिख रहा है। उनकी आंखें तो लोगों का दिल जीत रही हैं।
'कुंडली भाग्य' फेम रुही चतुर्वेदी का हुआ बेबी शावर, व्हाइट साड़ी में प्रेग्नेंट एक्ट्रेस ने फ्लाॅन्ट किया बेबी बंप
'कुंडली भाग्य' की शर्लिन यानि एक्ट्रेस रुही चतुर्वेदी इस समय अपनी प्रेग्नेंसी लाइफ को एंजाॅय कर रही हैं। शादी 5 साल बाद रुही की पति शिवेंद्र ओम साईनियोल संग पहले बच्चे का स्वागत करेंगी। हाल ही में रुही का बेबी शावर हुआ जिसकी तस्वीरें उन्होंने इंस्टा पर शेयर की हैं।
वर्जिन लड़की मिलना सौभाग्य की बात..यूजर के इस कमेंट पर भड़कीं सिंगर चिन्मयी श्रीपदा
नए साल 2025 का आगमन हो गया है और साल की शुरुआत में ही ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म ब्लिंकिट पर लोगों ने जमकर खरीददारी की। ऐसे में ब्लिंकिट के सीईओ अलबिंदर ढींडसा ने सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा खरीदे गए सामानों का ब्यौरा दिया। साथ ही उन्होंने इसमें कंडोम की सेल का भी जिक्र किया। इस मामले को लेकर एक युवक ने लड़कियों की वर्जिनिटी पर कमेंट किया, जिसे देख साउथ की फेमस सिंगर चिन्यमी श्रीपदा का गुस्सा भड़क गया और उन्होंने उस लड़के को खरी-खोटी सुना डाली।
नए साल के दूसरे दिन स्वर्ण मंदिर माथा टेकने पहुंचे सुनील शेट्टी, पत्नी माना संग दोनों हाथ जोड़ नतमस्तक हुए एक्टर
नए साल 2025 की शुरुआत हो चुकी है। किसी ने इस साल की शुरुआत वेकेशन मनाकर की तो कईयों ने मंदिर, मस्जिदों और गुरुद्वारों में माथा टेककर की। वहीं, साल के दूसरे दिन बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी अपनी पत्नी माना शेट्टी के साथ स्वर्ण मंदिर माथा टेकने पहुंचे, जिसकी तस्वीर उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर की। फैंस कपल की इस तस्वीर को खूब लाइक कर रहे हैं।
किसानों को रास नहीं आया दिलजीत का पीएम मोदी से मिलना, कहा-इतनी फिक्र होती तो हमारे साथ आते
पंजाबी सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ ने नए साल के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी, जिसकी तस्वीरें उन्होंने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर की थी। जहां कई लोगों को उनकी ये तस्वीरें खूब पसंद आई, वहीं कई किसानों को उनका पीएम के साथ मिलना रास नहीं आया और उनकी इस मीटिंग पर सवाल उठा रहे हैं।