Edited By Smita Sharma, Updated: 03 Jan, 2025 08:35 AM
बाॅलीवुड कपलर णबीर कपूर, आलिया भट्ट और उनकी बेटी राहा कपूर इंडस्ट्री की सबसे प्यारी फैमिली में से एक है। इंटरनेट पर कपल की लाडली संग वायरल होने वाली तस्वीरें और वीडियो देखना एक ट्रीट है। राहा का गोलू मोलू सा चेहरा और नीली आंखें तो हर किसी का दिल जीत...
मुंबई: बाॅलीवुड कपलर णबीर कपूर, आलिया भट्ट और उनकी बेटी राहा कपूर इंडस्ट्री की सबसे प्यारी फैमिली में से एक है। इंटरनेट पर कपल की लाडली संग वायरल होने वाली तस्वीरें और वीडियो देखना एक ट्रीट है। राहा का गोलू मोलू सा चेहरा और नीली आंखें तो हर किसी का दिल जीत रही हैं।
इस समय नन्हीं राहा मम्मी आलिया और पापा रणबीर के साथ थाईलैंड में हैं। यहीं कपूर फैमिली ने अपना नया साल मनाया था। इस दौरान की कई तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हुईं थीं। वहीं अब आलिया ने न्यू ईयर सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की हैं जो इस समय चर्चा में हैं।
आलिया भट्ट ने जो तस्वीरें शेयर की हैं उनमें से पहली फोटो सबसे अधिक खूबसूरत है। इस तस्वीर में रणबीर कपूर अपनी लेडी लव आलिया के गालों को चूमते दिख रहे हैं। इस तस्वीर में राहा ने जबरदस्त एक्सप्रेशंस दिया है और सबकी नजरें चुरा रही है।
पापा की गोद में बैठीं राहा गेम में मगन नजर आईं। वहीं रणबीर-आलिया सनसेट को एंजॉय करते दिखे।
एक फोटो में राहा कपूर को आलिया की गोद में बैठे देखा जा सकता है। इस दौरान वे चांद की तरफ इशारा करती दिखाई दे रही हैं।
चौथी तस्वीर में आलिया रणबीर और राहा क्रूज़ पर बैठे नजर आ रहे हैं।
इसके अलावा बाकी तस्वीरें में आलिया कहीं अपनी सासु मां नीतू कपूर और ननद रिद्दिमा के साथ पोज दे रही हैं तो कहीं अपनी बहन शाहीन के साथ और कहीं मां के साथ नजर आ रही हैं। इस फैमिली ट्रिप में आलिया और रणबीर के बेस्ट फ्रेंड अयान मुखर्जी भी साथ दिख रहे हैं।आलिया ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- 2025, जहां प्यार लीड करता है और बाकी सब उसके पीछे है।
काम को लेकर बात करें तो आलिया आखिरी बार फिल्म जिगरा में नजर आईं थी, जो कि फ्लॉप रही थी। उसके बाद वह संजय लीला भंसाली की फिल्म लव एंड वॉर में दिखाई देंगी। इस फिल्म में उनके साथ रणबीर कपूर और विक्की कौशल होंगे। रणबीर कपूर इस फिल्म के अलावा नितेश तिवारी की रामायण में नजर आएंगे। इसमें उनके साथ साई पल्लवी होगी।