'कुंडली भाग्य' फेम रुही चतुर्वेदी का हुआ बेबी शावर, व्हाइट साड़ी में प्रेग्नेंट एक्ट्रेस ने फ्लाॅन्ट किया बेबी बंप

Edited By Smita Sharma, Updated: 03 Jan, 2025 12:51 PM

kundli bhagya fame ruhi chaturvedi baby shower picture

'कुंडली भाग्य' की शर्लिन यानि एक्ट्रेस रुही चतुर्वेदी इस समय अपनी प्रेग्नेंसी लाइफ को एंजाॅय कर रही हैं। शादी 5 साल बाद रुही की  पति शिवेंद्र ओम साईनियोल संग पहले बच्चे का स्वागत करेंगी। हाल ही में रुही का बेबी शावर हुआ जिसकी तस्वीरें उन्होंने...

मुंबई:'कुंडली भाग्य' की शर्लिन यानि एक्ट्रेस रुही चतुर्वेदी इस समय अपनी प्रेग्नेंसी लाइफ को एंजाॅय कर रही हैं। शादी 5 साल बाद रुही की  पति शिवेंद्र ओम साईनियोल संग पहले बच्चे का स्वागत करेंगी। हाल ही में रुही का बेबी शावर हुआ जिसकी तस्वीरें उन्होंने इंस्टा पर शेयर की हैं।

PunjabKesari

सामने आई तस्वीरों में रुही व्हाइट साड़ी में खूबसूरत लग रही हैं। मिनिमल मेकअप, पिंक लिपस्टिक रुही के लुक को चार चांद लगा रहे हैं।

PunjabKesari

रुही ने माथे पर बिंदी और गले में मंगलसूत्र पहन कर अपने लुक को पूरा किया है। तस्वीरों में रुही कभी पति संग तो कभी फैमिली मैंबर्स के साथ पोज दे रही हैं। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं। 

PunjabKesari

काम की बात करें तो कुंडली भाग्य से रुही ने टीवी वर्ल्ड में डेब्यू किया है। पहले ही शो से रुही ने लोगों के बीच जबरदस्त लोकप्रियता पाई।रुही खतरों के खिलाड़ी में भी नजर आ चुकी हैं। वहीं शिवेंद्र छोटी सरदानी के अलावा विक्रम बताल में काम कर चुके हैं। 

PunjabKesari

पर्सनल लाइफ की बात करें तो रुही ने साल 2019 अगस्त में  शिवेंद्र ओम साईनियोल संग सगाई की थी। इसके बाद कपल ने 2019 दिसंबर में शादी रचाई। 
 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

55/0

5.0

Lucknow Super Giants

180/5

20.0

Rajasthan Royals need 126 runs to win from 15.0 overs

RR 11.00
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!