TMKOC: कभी नहीं लौटेंगी दयाबेन! नाकाम हुईं दिशा वकानी को वापस लाने की सारी कोशिशें,असित मोदी बोले-कोई चमत्कार ही अब...

Edited By Smita Sharma, Updated: 03 Jan, 2025 08:47 AM

tmkoc asit modi reveals disha vakani may not return to the show

टीवी सिटकॉम 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' 2008 से ही चल रहा है। शो अब फैंस के दिलो दिमाग में खास जगह बना चुका है। इसके दिल को छू लेने वाले कैरेक्टर्स को तो लोग बहुत प्यार करते हैं। इनमें 'दयाबेन' सबसे ज्यादा चर्चित नाम है, जिसका किरदार दिशा वकानी ने...

मुंबई: टीवी सिटकॉम 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' 2008 से ही चल रहा है। शो अब फैंस के दिलो दिमाग में खास जगह बना चुका है। इसके दिल को छू लेने वाले कैरेक्टर्स को तो लोग बहुत प्यार करते हैं। इनमें 'दयाबेन' सबसे ज्यादा चर्चित नाम है, जिसका किरदार दिशा वकानी ने शो की शुरुआत से निभाया था। हालांकि, एक्ट्रेस ने 2018 में ही शो छोड़ दिया और कभी नहीं लौटीं।

PunjabKesari
मेकर्स अक्सर कहते थे कि वह दिशा वकानी को 'दयाबेन' के रोल में वापस लाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। लेकिन हालिया अपडेट में उन्होंने निराशाजनक खबर शेयर की कि एक्ट्रेस शो में वापसी नहीं करेंगी। बीते दिनों शो के प्रोड्यूसर असित मोदी का बयान आया था कि वो काफी समय से एक्ट्रेस को शो पर वापस लाने की कोशिश में लगे हुए हैं लेकिन बदलती परिस्थितियों के कारण उनकी ओर से देरी हुई है।

PunjabKesari


असित ने कहा, 'दयाबेन को वापस लाना बहुत जरूरी है क्योंकि मुझे भी उनकी याद आती है। कभी-कभी हालात ऐसे बदल जाते हैं कि कुछ चीजें हो जाती हैं और देरी हो जाती है। कभी-कभी कहानी लंबी हो जाती है। कभी-कभी कुछ बड़ी घटनाएं आ जाती हैं। 2024 में चुनाव थे, वहां आईपीएल था और फिर विश्व कप के मैच, बारिश के मौसम में कुछ कारणों से देरी हो जाती है।'

PunjabKesari

असित ने आगे कहा, 'मैं अभी भी कोशिश कर रहा हूं। मेरा मानना है कि दिशा वकानी वापस नहीं आ सकतीं। उनके दो बच्चे हैं। वह मेरी बहन की तरह हैं। आज भी उनके परिवार के साथ हमारा बहुत करीबी रिश्ता है। मेरी बहन दिशा वकानी ने मुझे राखी बांधी है। उनके पिता और भाई भी मेरे लिए एक परिवार हैं। हमने 17 साल तक एक साथ काम किया।'

PunjabKesari

उन्होंने अंत में कहा-'उनके लिए अब शो में वापसी करना मुश्किल है। महिलाओं के लिए, शादी के बाद जीवन बदल जाता है। छोटे बच्चों के साथ काम करना और घर संभालना उनके लिए थोड़ा मुश्किल है लेकिन मैं अभी भी पॉजिटिव हूं। मुझे कहीं न कहीं लगता है कि भगवान कुछ चमत्कार करेंगे और वह वापस आ जाएगी तो अच्छी बात होगी। अगर किसी कारण से वह नहीं आई तो मुझे शो के लिए दूसरी दयाबेन लानी पड़ेगी।'


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

Lucknow Super Giants

151/5

18.4

Lucknow Super Giants are 151 for 5 with 1.2 overs left

RR 8.21
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!