ACP प्रद्युमन की जगह इस एक्टर की एंट्री पर फैंस ने उठाए सवाल, भड़के यूजर्स बोले- कहां से ACP लगता है ये?

Edited By Mehak, Updated: 07 Apr, 2025 01:49 PM

fans raised questions on the entry of this actor in place of acp pradyuman

पॉपुलर टीवी शो CID का दूसरा सीजन इन दिनों चल रहा है, जिसमें शुरुआत में ACP प्रद्युमन, अभिजीत और दया की तिकड़ी नजर आई थी। इस तिकड़ी को दर्शक बहुत पसंद करते थे, लेकिन अब शो में एक बड़ा ट्विस्ट आ गया है, जो फैंस के लिए बुरी खबर साबित हुआ है। शो में...

बाॅलीवुड तड़का : पॉपुलर टीवी शो CID का दूसरा सीजन इन दिनों चल रहा है, जिसमें शुरुआत में ACP प्रद्युमन, अभिजीत और दया की तिकड़ी नजर आई थी। इस तिकड़ी को दर्शक बहुत पसंद करते थे, लेकिन अब शो में एक बड़ा ट्विस्ट आ गया है, जो फैंस के लिए बुरी खबर साबित हुआ है। शो में एसीपी प्रद्युमन की मौत हो गई है, जिसके बाद फैंस काफी निराश हो गए हैं।

पार्थ समथान ने निभाया एसीपी प्रद्युमन का किरदार

शो में ACP प्रद्युमन का किरदार शिवाजी साटम निभाते थे, जिनका फैंस के बीच बहुत प्यार था। लेकिन अब शो में पार्थ समथान ने ACP प्रद्युमन का रोल लिया है, जिसके बाद फैंस ज्यादा परेशान हो गए हैं। वे इस बदलाव को स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं और शो के इस प्लॉट पर जमकर आलोचना कर रहे हैं।

PunjabKesari

यूजर्स ने पार्थ समथान की एंट्री पर उठाए सवाल

सोशल मीडिया पर यूजर्स अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'कहां से एसीपी लगता है ये? किसने इस रोल के लिए पार्थ को चूज किया?' वहीं दूसरे यूजर ने कहा, 'सोनी टीवी, आपने सीआईडी के व्यूअर कम कर दिए हैं। हम पुराने एपिसोड देख लेंगे, लेकिन शिवाजी साटम के बिना सीआईडी नहीं हो सकता। टीआरपी बढ़ाने के लिए नया प्लॉट लाओ, लेकिन यह बदलाव नहीं स्वीकार सकते।'

फैंस एसीपी प्रद्युमन की वापसी की उम्मीद कर रहे हैं

दर्शक यह उम्मीद कर रहे हैं कि शायद एसीपी प्रद्युमन की मौत महज एक प्लॉट है और वह जल्द ही शो में वापस लौटेंगे। कई लोग तो यह कह रहे हैं कि वे बिना एसीपी प्रद्युमन के शो नहीं देखेंगे।

शिवाजी साटम का अहम योगदान

बता दें कि शिवाजी साटम 20 साल से ACP प्रद्युमन के किरदार में नजर आ रहे थे और फैंस उन्हें बहुत पसंद करते थे। उनकी जगह किसी और को देखना फैंस के लिए बेहद मुश्किल हो रहा है। इस शो में आदित्य श्रीवास्तव, दयानंद शेट्टी, अंशा सैयद, नरेंद्र गुप्ता, श्रद्धा, जानवी छेड़ा, बीपी सिंह और ऋषिकेश पांडे जैसे स्टार्स भी नजर आते हैं।

फिलहाल, दर्शकों का कहना है कि वे पार्थ समथान को ACP प्रद्युमन के रूप में स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं और शो के पुराने प्लॉट को वापस देखना चाहते हैं।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Mumbai Indians

Royal Challengers Bangalore

118/2

12.3

Royal Challengers Bengaluru are 118 for 2 with 7.3 overs left

RR 9.59
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!