Edited By suman prajapati, Updated: 18 May, 2025 03:04 PM

टीवी एक्ट्रेस रूपाली गांगुली देश-दुनिया की खबरों पर पूरी नजर रखती हैं और अक्सर देश से जुड़े मुद्दे पर खुलकर अपनी आवाज उठाती हैं। पिछले दिनों भारत-पाक तनाव के बीच एक्ट्रेस ने पाकिस्तान के खिलाफ अपनी भड़ास निकाली थी। वहीं, अब हाल ही में उन्होंने...
मुंबई. टीवी एक्ट्रेस रूपाली गांगुली देश-दुनिया की खबरों पर पूरी नजर रखती हैं और अक्सर देश से जुड़े मुद्दे पर खुलकर अपनी आवाज उठाती हैं। पिछले दिनों भारत-पाक तनाव के बीच एक्ट्रेस ने पाकिस्तान के खिलाफ अपनी भड़ास निकाली थी। वहीं, अब हाल ही में उन्होंने यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा मामले पर अपनी बात रखी है। उस ज्योति मल्होत्रा पर, जिस पर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का आरोप है।
रूपाली गांगुली ने अपने ट्विटर पर एक पोस्ट करते हुए लिखा, ‘ऐसे लोगों को पता ही नहीं चलता कि पाकिस्तान के प्रति उनका प्यार कब भारत के प्रति नफरत में बदल जाता है। पहले तो वो 'अमन की आशा' की बात करते हैं और अंत में भारत से नफरत करने लगते हैं। ना जाने ऐसे कितने लोग हैं, जो देश के खिलाफ गुप्त रूप से काम कर रहे हैं, एक भी नहीं बख्शा जाना चाहिए।’
एक्ट्रेस के इस पोस्ट का यूजर्स पूरा समर्थन कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘देश में गद्दारों की कमी नहीं है, कभी खुद की दिमागी उपज और कभी किसी से ब्रेनवाश्ड।’ एक यूजर ने इस तरह के लोगों के लिए मौत की सजा की मांग की।
बता दें, इससे पहले रूपाली गांगुली ने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए तुर्किये को बायकॉट करने की बात कही थी। एक्ट्रेस ने कहा था, 'क्या हम सभी प्लीज तुर्किये के लिए अपनी बुकिंग रद्द कर सकते हैं? यह मेरा सभी भारतीय सेलेब्स/इन्फ्लुएंसर्स/यात्रियों से अनुरोध है। भारतीय होने के नाते हम कम से कम इतना तो कर ही सकते हैं'।