Edited By Mehak, Updated: 15 Apr, 2025 12:52 PM

पिछले कई सालों से टीवी का सबसे लोकप्रिय कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (TMKOC) दर्शकों का दिल जीत रहा है। शो के सभी किरदार घर-घर में पहचाने जाते हैं, लेकिन एक किरदार जिसकी वापसी का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, वह है दयाबेन।दयाबेन का...
बाॅलीवुड तड़का : पिछले कई सालों से टीवी का सबसे लोकप्रिय कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (TMKOC) दर्शकों का दिल जीत रहा है। शो के सभी किरदार घर-घर में पहचाने जाते हैं, लेकिन एक किरदार जिसकी वापसी का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, वह है दयाबेन।
दयाबेन का किरदार पहले एक्ट्रेस दिशा वकानी निभा रही थीं, जो अपनी अनोखी बोलचाल और अंदाज़ से सभी के चेहरों पर मुस्कान ला देती थीं। दिशा वकानी ने प्रेग्नेंसी के चलते 2017 में शो से ब्रेक लिया था, जिसके बाद उन्होंने वापसी नहीं की। लेकिन अब फाइनली खुशखबरी सामने आई है — दयाबेन का किरदार शो में फिर से नजर आएगा।
असित मोदी ने की दयाबेन की वापसी की पुष्टि
शो के निर्माता असित कुमार मोदी ने एक इंटरव्यू में कहा कि दर्शकों की मांग को देखते हुए अब दया भाभी की वापसी ज़रूरी हो गई है। बात करते हुए उन्होंने कहा, 'हम दया भाभी को जरूर वापस लाएंगे। दर्शक कहते हैं कि उनके जाने के बाद शो में वो मजा नहीं रहा, और मैं इससे पूरी तरह सहमत हूं। हमारी टीम इस किरदार को दोबारा लाने के लिए पूरी मेहनत कर रही है।'
दिशा वकानी नहीं, कोई नई एक्ट्रेस निभाएगी दया का किरदार
हालांकि असित मोदी ने यह भी साफ कर दिया कि दयाबेन का किरदार दिशा वकानी नहीं निभाएंगी। उन्होंने कहा कि कुछ एक्ट्रेसेज़ को इस रोल के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है और जल्द ही दर्शकों को नई दया भाभी से मिलवाया जाएगा। 'दिशा को शो छोड़े हुए पांच साल हो गए हैं, और हम अब भी उन्हें मिस करते हैं। वह टीम का बहुत ख्याल रखती थीं। हमारा लक्ष्य अब दिशा जैसी परफेक्ट एक्ट्रेस को ढूंढना है।

दिशा वकानी को लेकर क्या बोले असित मोदी?
इस साल की शुरुआत में एक इंटरव्यू में असित मोदी ने दिशा वकानी को लेकर भावुक होकर कहा था, 'दिशा अब शायद वापसी नहीं करेंगी। उनके दो बच्चे हैं और वह अब अपनी फैमिली में बिजी हैं। वह मेरी बहन जैसी हैं और हमारे बीच आज भी पारिवारिक रिश्ता बना हुआ है। उन्होंने मुझे राखी भी बांधी है। उनका पूरा परिवार हमारे बहुत करीब है।'

दयाबेन की वापसी से जहां फैंस में खुशी की लहर है, वहीं सभी को अब यह जानने की उत्सुकता है कि नई दया भाभी कौन होंगी। क्या वो दिशा जैसी ही हंसी-मजाक और अनोखी बोलचाल लेकर आएंगी? ये तो आने वाले एपिसोड्स में ही पता चलेगा।बता दें कि, यह शो टीवी पर सोनी सब पर प्रसारित होता है और SonyLIV ऐप पर ऑनलाइन स्ट्रीम भी किया जा सकता है।