'8-9 घंटे की नींद कैसी होती..दो सालों से ठीक से सो नहीं पाईं दिशा परमार, पोस्ट शेयर कर बताई वजह

Edited By suman prajapati, Updated: 20 May, 2025 01:27 PM

disha parmar has not been able to sleep properly for two years told the reason

टीवी एक्ट्रेस दिशा परमार मां बनने के बाद अपनी लाडो संग मदरहुड को एंजॉय कर रही हैं और अपनी बेटी की परवरिश पर पूरा ध्यान दे रही हैं। हालांकि, उनके लिए इस सफर को आसान बनाना इतना आसान नहीं है। इस रास्ते उनके लिए कई चुनौतियां हैं, जिस पर हाल ही में...

मुंबई. टीवी एक्ट्रेस दिशा परमार मां बनने के बाद अपनी लाडो संग मदरहुड को एंजॉय कर रही हैं और अपनी बेटी की परवरिश पर पूरा ध्यान दे रही हैं। हालांकि, उनके लिए इस सफर को आसान बनाना इतना आसान नहीं है। इस रास्ते उनके लिए कई चुनौतियां हैं, जिस पर हाल ही में एक्ट्रेस ने खुलकर बात की। दिशा परमार ने बताया कि वह पिछले दो सालों से ठीक से सो नहीं पाई हैं।

 

PunjabKesari

दिशा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, ”मुझे ठीक से सोए हुए दो साल से ज्यादा हो गए हैं! वो बिना रुकावट 8–9 घंटे की नींद कैसी होती है, अब याद भी नहीं है। सुबह बिना बच्चे के रोने की आवाज के उठना भी भूल गई हूं। उफ्फ! अब तो बस इंतजार है कि वो दिन फिर कब आएगा… उम्मीद है जल्दी आए!''

PunjabKesari

 

इसके अलावा, दिशा ने एक प्यारी सी तस्वीर भी शेयर की, जिसमें वह अपनी बेटी को गोद में उठाए हुए नजर आ रही हैं। उस फोटो के साथ कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा- ‘अभी की ज़िंदगी ऐसी चल रही है।’


बता दें कि दिशा परमार ने 16 जुलाई, 2021 को राहुल वैद्य के साथ शादी रचाई थी और सितंबर 2023 में प्यारी सी बेटी का स्वागत किया था। इस खुशखबरी को कपल ने मिलकर फैंस के साथ शेयर किया था।


वर्कफ्रंट पर, दिशा परमार कई टीवी सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं, लेकिन उन्हें असली पहचान टीवी शो ‘प्यार का दर्द है मीठा-मीठा प्यारा-प्यारा’ से मिली, जिसमें उन्होंने नकुल मेहता के साथ मुख्य भूमिका निभाई थी। इस शो में उनकी एक्टिंग को खूब सराहा गया था। इसके बाद वह ‘वो अपना सा’ और ‘बड़े अच्छे लगते हैं सीजन 2’ में नजर आईं।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!