Edited By Smita Sharma, Updated: 01 Jul, 2025 02:34 PM

बॉलीवुड एक्ट्रेस और 'कांटा लगा' फेम शेफाली जरीवाला की आकस्मिक मौत के बाद एंटी-एजिंग दवाओं के सेवन पर नई बहस छिड़ी हुई है। इस बीच शेफाली की मौत पर जब पतंजलि आयुर्वेद के संस्थापक और योग गुरु बाबा रामदेव से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि इंसान की...
मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस और 'कांटा लगा' फेम शेफाली जरीवाला की आकस्मिक मौत के बाद एंटी-एजिंग दवाओं के सेवन पर नई बहस छिड़ी हुई है। इस बीच शेफाली की मौत पर जब पतंजलि आयुर्वेद के संस्थापक और योग गुरु बाबा रामदेव से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि इंसान की प्राकृतिक आयु 100 साल नहीं, बल्कि 150 से 200 साल है, लेकिन जीने की कम उम्र के लिए इंसान खुद जिम्मेदार है।
उन्होंने कहा-'हार्डवेयर ठीक था, सॉफ्टवेयर खराब था. लक्षण ठीक थे, सिस्टम खराब था। शरीर को अंदर से मजबूत होना चाहिए। मेरी उम्र 60 साल से ज्यादा है लेकिन योग, आहार, व्यवहार और अच्छी जीवनशैली के कारण मैं स्वस्थ, फिट और ऊर्जा से भरा हूं।'

बाबा रामदेव ने आगे कहा- 'इंसान को जीवन में पूरी तरह संतुष्ट होना चाहिए।आपका भोजन, आहार, विचार और आपके शारीरिक ढांचे का सही होना बहुत जरूरी है। हमारे शरीर की हर कोशिका की एक प्राकृतिक आयु होती है जब आप इसमें हस्तक्षेप करते हैं तो यह आंतरिक रूप से आपदाएं पैदा करता है, जिसके परिणामस्वरूप हार्ट अटैक जैसी स्थिति उत्पन्न होती है अगर इंसान अपने मूल डीएनए से जुड़ा रहे तो वह ठीक है।'

शेफाली जरीवाला की मौत को लेकर कई रिपोर्ट सामने आ रही हैं।एक रिपोर्ट के अनुसार कहा जा रहा है कि उन्होंने एंटी एजिंग इंजेक्शन, फास्टिंग के दौरान लगाए थे जिसके कारण उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया और उनकी मौत हो गई।