Battleground: एग्रेशन के कारण अब एक और शो से लात मारकर बाहर निकाले गए Asim Riaz,रुबीना-अभिषेकसंग झगड़ा पड़ा भारी

Edited By Smita Sharma, Updated: 18 Apr, 2025 10:52 AM

asim riaz ousted from battleground after fight with rubina and abhishek

'बिग बॉस 13 'फेम आसिम रियाज अक्सर ही खबरों में बने रहे हैं। हालांकि ये खबरें उनके प्रोजैक्ट्स से जुड़ी कम और लड़ाई झगड़ों की ज्यादा होती है। वहीं अब खबर आ रही हैं कि आसिम रियाज को रियलिटी शो 'बैटलग्राउंड' से बाहर कर दिया गया है, क्योंकि उनकी जज...

मुंबई: 'बिग बॉस 13 'फेम आसिम रियाज अक्सर ही खबरों में बने रहे हैं। हालांकि ये खबरें उनके प्रोजैक्ट्स से जुड़ी कम और लड़ाई झगड़ों की ज्यादा होती है। वहीं अब खबर आ रही हैं कि आसिम रियाज को रियलिटी शो 'बैटलग्राउंड' से बाहर कर दिया गया है, क्योंकि उनकी जज रूबीना  दिलाइक और अभिषेक मल्हान से तीखी बहस हो गई। गुरुवार (17 अप्रैल) को हुई झड़प कथित तौर पर इतनी बढ़ गई कि प्रोडक्शन टीम को शूटिंग बंद करनी पड़ी। 

PunjabKesari

 

एक सूत्र ने बताया कि उनके गुस्से ने उन्हें एक बार फिर मुश्किल में डाल दिया है। सूत्र ने दावा किया- 'जो एक नॉर्मल झगड़ा लग रहा था वह धीरे-धीरे एक बड़ी लड़ाई में बदल गया। आसिम ने कथित तौर पर रूबीना दिलाइक का भी अपमान किया, जो उनके मतभेदों को सुलझाने के लिए बीच में आई थीं। जैसे ही मामला गरमाया, वे सभी अपनी वैनिटी वैन में भाग गए और शूटिंग को रोकना पड़ा।'

PunjabKesari

 

सूत्र ने आगे बताया कि इस हंगामे के बाद आसिम रियाज को कथित तौर पर शो छोड़ने के लिए कहा गया जबकि मेकर्स कथित तौर पर पर्दे के पीछे की स्थिति को सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं अभी तक कोई समाधान नहीं निकला है।

PunjabKesari

आसिम रियाज ने अभी इस मामले में कोई बात नहीं की है हालांकि, रूबीना दिलाइक ने इस पर बात की और कहा- 'सब ठीक है।'अभिषेक मल्हान की टीम ने जवाब दिया कि उन्हें इस घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

PunjabKesari


खतरों के खिलाड़ी 14 में भी निकाले गए थे बाहर

इससे पहले आसिम को साथी कंटेस्टेंट्स और शो के होस्ट रोहित शेट्टी के साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार करने के लिए खतरों के खिलाड़ी 14 से बाहर कर दिया गया था। जब उस शो के दौरान क्रू के मेंबर्स ने उन्हें शांत करने की कोशिश की तो उन्होंने कथित तौर पर दावा किया कि यह शो मेरी वजह से फेमस हो रहा है। यहां तक कि रोहित शेट्टी भी कथित तौर पर उनके बिहेवियर से नाराज थे जिसके कारण अंत में उन्हें बाहर कर दिया गया।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Gujarat Titans

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!