Edited By Smita Sharma, Updated: 24 Jul, 2025 01:19 PM

फिल्म 'सैयारा' की एक्ट्रेस अनीत पड्डा सुर्खियों में हैं। अहान पांडे के साथ मोहित सूरी की रोमांटिक फिल्म बड़ी सक्सेस बन चुकी है ।इस फिल्म से वह नेशनल क्रश बन गईं हैं। फेम स्टार्स के लिए काफी कुछ लेकर आता है और अनीत के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ।
मुंबई: फिल्म 'सैयारा' की एक्ट्रेस अनीत पड्डा सुर्खियों में हैं। अहान पांडे के साथ मोहित सूरी की रोमांटिक फिल्म बड़ी सक्सेस बन चुकी है ।इस फिल्म से वह नेशनल क्रश बन गईं हैं। फेम स्टार्स के लिए काफी कुछ लेकर आता है और अनीत के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ।
दरअसल,बुधवार की रात, अनीत को एक सैलून के बाहर पपराजी ने देखा। वह मैचिंग शर्ट के साथ कैजुअल ब्लू डेनिम आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। एक्ट्रेस को मास्क और खुले बालों में देख फैंस दीवाने हुए।

इस आउटफिट के साथ उन्होंने व्हाइट स्नीकर्स पहने थे, जो उनके लुक को और भी स्टाइलिश बना रहा था। उन्होंने अपने चेहरे को कवर रखने के लिए व्हाइट मास्ट भी कैरी किया हुआ था।अनीत को स्पॉट करते ही वहां पर फैंस और मी़डिया की भीड़ इक्ट्ठा हो गई।

'सैयारा' एक सिंगर कृष कपूर (अहान पांडे) और एक जर्नलिस्ट वाणी (अनीत पड्डा) की कहानी है। साथ मिलकर, वे दर्शकों को रोमांस, ब्रेकअप और संगीत से भरे एक सफर पर ले जाते हैं।
