Edited By suman prajapati, Updated: 01 Dec, 2025 11:57 AM

बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव और उनकी पत्नी पत्रलेखा ने 15 नवंबर को अपने पहले बच्चे का स्वागत किया। पत्रलेखा ने एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया, जिसके आगमन से कपल की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा। वहीं, हाल ही में बेटी के जन्म के बाद राजकुमार राव एक इवेंट...
मुंबई. बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव और उनकी पत्नी पत्रलेखा ने 15 नवंबर को अपने पहले बच्चे का स्वागत किया। पत्रलेखा ने एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया, जिसके आगमन से कपल की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा। वहीं, हाल ही में बेटी के जन्म के बाद राजकुमार राव एक इवेंट में शामिल हुए, जहां उन्होंने पैपराजी को मिठाई बांटकर अपने पापा बनने की खुशी जाहिर की।
इवेंट में मौजूद पैपराजी को राजकुमार राव ने खुद अपने हाथों से मिठाई बांटी और कहा- “खत्म हो जाए तो बता देना, मैं और भेज दूंगा।” उनके इस प्यारे जेस्चर से पैपराजी भी मुस्कुराते दिखे। इस दौरान राजकुमार राव ने हर किसी के साथ फोटो क्लिक करवाई।
राजकुमार राव का यह वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गया और फैंस इस पर खूब कमेंट करते नजर आए।
बता दें, राजकुमार राव ने पापा बनते ही एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था-“आज हम बहुत खुश हैं। भगवान ने हमें एक बेटी का आशीर्वाद दिया है।” इसके बाद से पूरे फिल्म जगत से कपल को बधाइयों का तांता लग गया था।
वर्कफ्रंट पर राजकुमार राव
प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो राजकुमार राव इस साल ‘मालिक’ और ‘टोस्टर’ जैसी फिल्मों में नजर आए। फिलहाल वह अपना समय परिवार और अपनी बेटी के साथ ज्यादा से ज्यादा बिताना चाहते हैं।